कर्ण कायस्थ कल्याण मंच
बिहार

कायस्थ समाज के क्रांतिकारी चतुरानन दास के नाम पर सड़क भी नहीं : मनोज मनु

 चतुरानन दास की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल हो- प्रमोदानन्द दास। पटना, संवाददाता। कर्ण कायस्थ कल्याण मंच व नव चेतना चित्रगुप्त परिषद ने संयुक्त रूप से स्वाधीनता आंदोलन के सेनानी ब्रिटिश हुकूमत के दौरान सबसे अधिक वोट से विधानसभा के सदस्य रहे स्व. चतुरानन दास की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। सभा की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष विनय कुमार कर्ण व संचालन परिषद के महासचिब राजेश कुमार कंठ ने की।

चतुरानन दास श्रद्धा सुमन अर्पित करते पटना विश्वविद्यालय से अवकाश ग्रहण कर चुके इतिहास विभाग के प्राध्यापक व चतुरानन दास जी के भतीजे प्रमोदानन्द दास ने कहा कि चतुरणब बाबू की याद मिथिलांचल से जुड़ी हुई है। उनके द्वारा स्वाधीनता के आंदोलन में की गई कार्रवाई आज भी जीवंत बनी हुई है। सरकार के साथ साथ हर लोगों के उनके द्वारा किये गए कार्यो को फैलाने की जरूत है। महज 41 साल में मृत्यु को गले लगाने बाले चतुरानन बाबू को मात्र याद करने से ही हम उनके कृतियों को जन जन तक पहुंचा सकते हैं।

 इस अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि चतुरानन दास मधुबनी नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष रहे हैं और उनके नाम पर आज तक मधुबनी में एक सड़क का नामकरण भी न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अपने छोटे जीवन काल में महात्मा गांधी राजेन्द्र प्रसाद आदि के सनसर्ग में आकर अंग्रेजों के खिलाफ़ जो आंदोलन किया, वह आज भी लोगों के जेहन में याद है। उन्होंने कमर कस ली थी। मात्र 42 साल के उम्र में अपना प्राण त्यागने बाले मधुबनी जिले के भच्छी गांव के स्व. दास अनेक बार जेल की यातना के बाबजूद पथ से नही हटे। विधानसभा में किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाने बाले प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के सानिध्य में  आंदोलन में उनके कार्य आज भी लोग याद करते है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट कर उनसे आग्रह करेंगे कि स्व. चतुरानन दास जैसे राष्ट्रभक्त महान क्रांतिकारी की प्रतिमा निर्माण,  नगरपालिका भवन का उनके नाम पर करने, विधान सभा कक्ष में उनकी तश्वीर लगाने व केंद्र से डाकटिकट जारी करने के लिये पहल शुरू करने का आग्रह करेंगे।

इसे भी पढ़ें- वन कर्मियों को खेलों में प्रोत्साहित किया जाएगा: अश्विनी चौबे

विनय कुमार कर्ण व राजेश कुमार कंठ ने स्व. दास को अपनी  श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बिहार में सब से कम उम्र के क्रांतिकारी चतुरानन दास के विगुल फूंकने के कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। अगली जयंती पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता और पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव मधुबनी के भच्छी में भब्य समारोह का आयोजन किया जायेगा।

इसे भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=lXBLEx9Jn1g

श्रद्धांजलि सभा को उनके परिजन रमानन्द दास, सुनील कुमार दास, मंदिरा दास, किरण दास के अलावा नवीन नवेन्दु, अधिबक्ता केवी लाल, संजीव कुमार, राजेन्द्र लाल दास, शम्भू कुमार, राजकुमार दिलीप, समेत अनेक लोगों ने स्व. दास को महान क्रांतिकारी बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार से उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने और इनके नाम पर डाक टिकट जारी करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.