वृक्षारोपण के साथ वनरोपण जरूरी ।पटना, अनमोल कुमार। पटना जिला अंतर्गत मोकामा घाट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह द्वारा अतुल गंगा साईक्लोवान टीम का भव्य स्वागत किया गया। गंगा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा और अविरल गंगा के मुहिम को लेकर पूर्व सैनिकों का दर्द उत्तराखंड से लेकर गंगासागर तक अपनी साइकिल यात्रा 28 फरवरी 2022 से प्रारंभ की जो 2755 किलोमीटर की दूरी तय करेगीl कुल 1687 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा घाट के शौर्य वन के गंगा तट पर आज एक समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मोकामा घाट के उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगा की पवित्रता निर्मलता और अविरलता के साथ साथ विश्व वन दिवस पर वृक्षारोपण के साथ-साथ वनरोपण का भी संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कमांडेंट प्रवीण शर्मा ने की। मोकामा गौरव की ओर से रामगोपाल ने प्रत्येक रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने का संकल्प लिया।
Read Also-आज 22 मार्च 2022 को 110 वर्ष का हुआ अपना बिहार
इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक डॉक्टर मंजय कुमार और रेडियो मिर्ची की अपूर्वा द्वारा मनोहारी संगीत की प्रस्तुति की गई, जिसे सुनकर अतुल गंगा की टीम और श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
अतुल गंगा टीम का नेतृत्व कर्नल मेजर मनोज केशव, विनोद मैथ्यू, भार्गव मेहता, अवधेश त्यागी, गोपाल रावत, कालेश्वर मिश्र आदि कर रहे थे। अतुल गंगा टीम ने संकल्प लिया कि इस जागरूकता अभियान के तहत 11 वर्षों में गंगा स्वच्छता अभियान में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिलेगा। अंत में अतुल गंगा की टीम को सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय के नेतृत्व में प्रकृति बिहार प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया।