Web Media
बिहार

Web Media को भी अब बिहार सरकार देगी विज्ञापन

पटना, संवाददाता।बिहार सरकार ने Web Media को विज्ञापन देने के लिए एक नया प्रावधान बनाया है । इस आशय से संबंधित बिहार वेब मीडिया नियमावली -2021 को मंगलवार की कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई।

इसकी जानकारी सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है । नियमावली के अनुसार Web Media अब विज्ञापन राज्य सरकार दे सकती है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं।

Read Also: चीफ इंजीनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर तक निरीक्षण कार्य पूरे मनोयोग से करें: Nitish Kumar

शर्त के अनुसार Web Media को यूनिक यूजर्स के हिसाब से पांच श्रेणियों में बांटा गया है।जिनका डीएवीपी से दर तय है, उन्हें उसी दर पर विज्ञापन दिए जाऐंगें और जिन्हें डीएवीपी नहीं मिला है उनके लिए उसी समानुपातिक दर से विज्ञापन दिए जाऐंगे। विज्ञापन के लिए बिहार सरकार आवश्यक दस्तावेज लेकर उक्त मीडिया को सूचिबद्ध(पैनल) करेगी।

Get latest updates on Corona

बिहार सरकार के इस निर्णय का पत्रकार संगठनों ने स्वागत किया है.आईएफडब्ल्यूजे के ध्रुव कुमार,सुधीर मधुकर,मोहन कुमार,प्रमोद दत्त,मुकेश महान,प्रभाषचन्द्र शर्मा,एनयूजे के राकेश प्रवीर,ऋतेश अनुपम,कृष्णकांत ओझा,संजीव कुमार,डब्ल्यूजेएआई के आनंद कौशल,अमिताभ ओझा,मुरली श्रीवास्तव,अमित शाखेर,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के मृत्युंजय मानी, एसएन श्याम आदि पत्रकारों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है.

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.