Jaw Surgery
बिहार

अब मुज़फ़्फ़रपुर में ही होगी टूटे जबड़े की सर्जरी (Jaw Operation)

मुजफ्फरपुर, संवाददाता। श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डेंटल विभाग द्वारा एक मरीज के जबड़े की टूटी हड्डी को सर्जरी (Jaw Operation) द्वारा सफलतापूर्वक जोड़ा गया। एक्सीडेंट के कारण मरीज के दाहिनी तरफ के जबड़े और चेहरे की हड्डी टूट गयी थी। प्रायः ऐसी जटिलताओं वाले मरीजों को पटना मेडिकल कॉलेज या प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है, जहाँ लगभग 35-40 हज़ार का खर्च आता है। लेकिन अब ऐसे सारे कार्य डेंटल विभाग में ही किए जा रहे हैं।

Read also: बेहतर स्वास्थ्य के लिए संयमित जीवनशैली जरूरी: Ashwini Kumar Choubey

डेंटल विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ कुमार पुष्पांशु ने बताया कि इस तरह की जटिल सर्जरी (Jaw Operation) को पहली बार विभाग के डेंटल सर्जन डॉ रितेश वत्स एवं डॉ शुभम कुमार द्वारा सफलतापूर्वक निष्पादित किया गया। प्रायः डेंटल सर्जरी सुन्न कर की जाती है, लेकिन इस सर्जरी में मरीज को बेहोश कर के कनपट्टी के पास चीरा लगा कर, निचले जबड़े को खोल कर टूटे हिस्से में प्लेट लगा कर जोड़ा गया। मरीज अभी स्वस्थ है और 1-2 दिनों में डिस्चार्ज हो कर घर जयेगा। इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए डॉ पुष्पांशु ने परस्पर सहयोग के लिए अधीक्षक, प्राचार्य, सर्जरी विभागाध्यक्ष और एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Get latest Covid updates

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.