Chirag Paswan
बिहार

इंतज़ार है अब Chirag Paswan के अगले कदम का

पटना, संवाददाता।लोजपा में पूरी तरह से दो फाड़ हो गई है और इस टूट के बाद Chirag Paswan अलग थलग पड़ गए हैं। ऐसे में उनके समर्थकों के बीच सवाल बन गया है कि आख़िर Chirag Paswan का अगला कदम क्या होगा? यह सवाल राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है और इसे लेकर विभिन्न तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।लोजपा के नए नेता बने पशुपति पारस ने साफ कह दिया है कि वह एनडीए के साथ हैं और साथ रहेंगे।लोकसभा में लोजपा संसदीय दल के नेता के तौर पर पशुपति पारस को मान्यता दे दी गई है और श्री पारस को पार्टी अध्यक्ष मानकर चुनाव आयोग को लिखित सूचना दी जा रही है।

लोजपा के नए नेतृत्व के बाद बिहार से लेकर केंद्र तक की राजनीति में बदलाव आना स्वाभाविक है। लोजपा के छ: सांसदों में पांच का समर्थन पारस को है।

Read Also: Pappu Yadav को जेल में रखने के लिए तरह – तरह की साजिश कर रही बिहार सरकार : राजू दानवीर

और ये सब केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की खबर के बाद हुआ है । सीधा मतलब लगाया जा रहा है कि लोजपा को लीड करने के बहाने केंद्रीय मंत्रिमंडल में पारस अपने लिए जगह बनाना चाहते हैं। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि पाँच अन्य संसदों को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर उनका साथ कब तक पारस को मिलता रहेगा।

Get latest updates on Corona

दूसरी तरफ़ Chirag Paswan के अगले कदम का इंतज़ार उनके समर्थकों के साथ साथ राजनीतिक हलकों में भी सभी को है और आगे भी रहेगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.