पार्षद रंजू सिंह पढ़ाई के लिए हर महिने कलाकार सोनू को देंगी पांच सौ रुपये। फतुहा/खुसरूपुर, संवाददाता। मीडिया में छपी कुर्था निवासी कलाकार सोनू कुमार की आर्किटेक्ट से जुड़ी खबर के बाद सबसे पहले डिस्टिक जज धीरज कुमार ने इस बच्चे को मदद का भरोसा दिया था। कहा था गांव आने के बाद हमसे जो बन पड़ेगा हम इस बच्चे के लिए मदद जरूर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि इस बच्चे में कला की अदभुत प्रतिभा है। बताते चलें कि यह बच्चा रद्दी समानों से इतनी अच्छी व खूबसूरत आकृति बना लेता है, जिसे देखने के बाद हर कोई मुरीद हो जाता है, डिस्टिक जज भी इस बच्चे की प्रतिभा के मुरीद हो चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ हरदासविघा पंचायत के कुर्था निवासी रघुबीर चौधरी के सुपुत्र सोनू कुमार की मदद को लेकर रविवार को खुसरूपुर नपं वार्ड संख्या-1 की पार्षद रंजू सिंह ने उनके घर जाकर पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बच्चे की पढ़ाई के लिए भी हर महीने हम पांच सौ रुपये से भी सहायता करेंगे। पार्षद रंजू सिंह ने कहा कि इस बच्चे में गजब की प्रतिभा है, जो काबिले तारीफ है। अगर इस बच्चे को आर्थिक रूप से और मदद मिले तो यह बच्चा आने वाले समय में अपने गांव, समाज, राज्य सहित देश का भी नाम रौशन करेगा। सोनू द्वारा रद्दियों से बनाया गया राम मंदिर
गौरतलब है कि पार्षद रंजू सिंह लॉक डाउन के दौरान भी सैकड़ों गरीब. असहाय व मजबूर लोगों की आर्थिक व खाद्यान्न समाग्री से मदद की थी। साथ ही कई बीमार लोगों को अपने खर्च से इलाज व दबा की व्यवस्था की थी।
सोनू को मदद मिलने के बाद परिवार व गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। सोनू के माता-पिता ने जिला जज धीरज कुमार व पार्षद रंजू सिंह सहित सभी प्रशंसकों को तहेदिल से आभार प्रकट किया है। सोनू के पिता फतुहा के एक सोयाबीन फैक्ट्री में दैनिक मजदूरी करते हैं, जहां उन्हें मजदूरी के रूप में महज तीन सौ रुपये रोज के हिसाब से मिलते हैं। लेकिन महीने में यहां काम बीस दिन ही मिल पाता है, और इसी कमाई से सोनू के पिता अपने पांच लोगों के परिवार का खर्च चलाते हैं।
पितृपक्ष पर पढ़ें इस विशेष लेख को-https://xposenow.com/astrology/pitru-paksha-2021-special-shraddha-paksha-for-ancestors-in-sanatani-axis-14277-2021-09-13/
कलाकार सोनू ने बताया कि हम अपने गुरु कार्टूनिस्ट अमरेन्द्र (फतुहा) के आभारी हैं, जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया, हर कदम पर साथ दिया और खुशरूपुर के पत्रकार नवीन कुमार जी का भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमें पहचान दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।