पटना की एक शैक्षणिक संस्था ओमेगा एजुकेशन सेंटर की ओर से दशम कक्षा के छात्रों को फेयरवेल के साथ साथ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित ...
बिहार

ओमेगा ने अपने संस्थान के बच्चों के लिए आयोजित किया होली मिलन समारोह

पटना,संवाददाता। पटना की एक शैक्षणिक संस्था ओमेगा एजुकेशन सेंटर की ओर से दशम कक्षा के छात्रों को फेयरवेल के साथ साथ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं के अलावा शिक्षक लोग भी शामिल हुए। इस समारोह का उद्घाटन बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महामंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने किया। मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद अर्चना राय थी।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जदयू  नेता छोटू सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं उन्हीं पर पूरा राष्ट्र निर्भर है। हमारे बच्चे अपनी मेहनत से, अपनी लगन से, अपना ही नहीं अपने प्रदेश का भी नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को नशा से दूर रहने की सलाह भी दी

मुख्य अतिथि अर्चना राय ने कहा कि हमारा प्रदेश ऊर्जावान है और यहां के बच्चों में काफी ऊर्जा है, तभी तो हमारे देश की छात्राएं आगे बढ़ रही हैं महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है कि आज छात्राएं प्लेन उड़ा रही हैं ट्रेन चला रही हैं और भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।

  ओमेगा एजुकेशन सेंटर के अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी” सन्त” ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि हम सभी पढ़ाई के साथ रचनात्मक और सृजनात्मक कार्य में लगे हैं तभी हमारा समाज शुद्ध और सांस्कृतिक वातावरण कायम कर सकता है। आगे उन्होंने कहा कि कला-सांस्कृतिक विधा को अपनाने से छात्रों में अनुशासन का माहौल बनता है। बच्चे दिमागीअपसंस्कृति से दूर रहते हैं।

Read also- महिला सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा : डा. नम्रता आनंद 

 ओमेगा के संस्थापक सचिव शिक्षक रंजन शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने होली मिलन समारोह का आयोजन किया है ताकि छात्रों और शिक्षकों का एक संबंध बना रहे। लोगों में जोश, उल्लास और हर्षोल्लास बना रहे हैं।

Get Corona update here

 मौके पर होली पर आधारित गीत,संगीत और नृत्य से बच्चों ने देर शाम तक दर्शकों का मनोरंजन किया। एंजेल, आराध्या, मुस्कान, कोमल, सोनी, अन्यना, आयुष, भारत, दिव्य मोहन, करण, सुरुचि, नेहा,ज्योति,प्रियांशी, मनिमोहन, पीयूष, आनंद ,सोनू, सुरभि, उर्वशी, रेखा सहित कई बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।  

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.