पटना, संवाददाता। पंच-परमेश्वर का होगा विशाल धरना प्रदर्शन। सूबे के ग्रामकचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधियों की वर्षों-वर्ष से की जा रही बिहार शासन प्रशासन द्वारा घोर उपेक्षा, तिरस्कार अपमान के विरुद्ध आगामी 5 अगस्त को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सभी 38 जिला मुख्यालयों पर जनप्रतिनिधि सरपंच, पंच, उपसरपंच तथा कर्मीगण विशाल धरना प्रदर्शन, करेंगे। साथ ही एक ज्ञापन संबंधीत जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को प्रेषित कराई जाएगी।
ये बातें बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने कही। साथ ही कहा कि स्पष्ट किया कि ग्राम कचहरी को बंद करने-कराने की साजिश रची जा रही है। श्री निराला ने कहा कि पंचायती राज विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा स्वयं स्वीकार करते हैं कि लगभग दो लाख मामले ग्राम कचहरी प्रति वर्ष समाप्त करती है। वही विभाग का झूठा रिपोर्ट कार्ड लिखता है कि मामले हुए ही नहीं। 3 माह ग्राम कचहरी बंद कर दिया जाए तो, अनुमंडल,व्यवहार एवं उच्च न्यायालय में मुकदमों की संख्या बढ जाएगी।
श्री निराला ने कहा कि पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के मंत्री और उच्चाधिकारी अनर्गल प्रलाप कर तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पंच परमेश्वर सरकार के गुलाम नहीं हैं। सरकार को पहले अपनी कथनी और करनी में अंतर समझना चाहिए। उन्होंने जानना चाहा है कि पंचायत चुनाव के पूर्व स्वयं मुख्यमंत्री, मंत्री, निदेशक आदि ने विकासात्मक कार्य और ग्राम कचहरी के संदर्भ में जो कृषि, पशुपालन,षष्टम वित्त आयोग, शमशान, कब्रिस्तान, सड़क आदि की बातें की थी क्या वह सब क्या जुमला था अगर नहीं तो जमीन पर हकीकत दिखाई क्यों नहीं पड़ता।
Read also- स्वास्थ्य संविदाकर्मी संघ ने मांगें पूरी करने के लिए सरकार से किया अनुरोध
श्री निराला ने सवाल किया है कि कब तक सवा लाख प्रतिनिधियों और कर्मीयों को टॉर्चर और गुमराह किया जाता रहेगा? कब तक राज्य की 80 प्रतिशत आबादी की न्याय मंदिर को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा, कब तक राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी का सपना साकार होगा।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
इन तमाम विषयों पर एक तरह का डिमांड अभिमान चलाकर एक समय पर एक आवाज बनकर आगामी 5 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर पंच परमेश्वर न्याय हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से विशाल धरना-प्रदर्शन और न्याय मार्च करेंगे।