महाअष्टमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़। पटना/फतुहा, संवाददाता। पूरा शहर और ग्रामीण क्षेत्र सहित पूरा प्रदेश ही दशहरामय हो गया है। हर शहर और हर गली में माता की गूंज सुनाई पड़ती है। आज माता की यह गूंज और तेज हो गई जब नवरात्र महाअष्टमी को माता की प्रतिमा के दर्शन को लेकर भक्तों की अथाह भीड़ शुरू गयी। हर पूजा पंडालों के पास पांव रखने की जगह तक नहीं मिल पा रही थी। शाम होते ही यह भीड़ और बढ़ती चली गई और देर रात तक रंगबिरंगी रौशनी में चमकती आकर्षक और खूबसूरत मूर्तियों का लोग दर्शन लाभ उढाते रहे।
Read also- Didiji foundation : नारी सशक्तिकरण के बिना विकास अधूरा : डा. नम्रता आनंद
फतुहा से हमारे संवाददाता के अनुसार शहर के मुख्य दुर्गा पूजा पंडाल श्री बड़ी देवी जी, गंजपर बाकीपुर गोरख, जय बाबा कल्याण नाथ मंदिर, मां दुर्गा पूजा समिति महारानी चौक, मां काली मंदिर स्टेशन रोड़, मां काली पूजा समिति गोविंदपुर, मां काली पूजा समिति सम्मसपुर, महाकाली पूजा समिति शीशामील छोटी लाईन, भारत माता पूजा समिति 3 स्टार क्लब नोहटा, भारत माता पूजा समिति 5 स्टार क्लब बांकीपुर गोरख फतुहा चौराहा,न्यू स्टार क्लब मिर्जापुर नोहटा की प्रतिमा देखने व खोइंछा भरने को लेकर लोगों की भीड़ देखी गयी।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
खोइंछा भरने को लेकर विभिन्न पूजा पंडालों में महिलाओं की लम्बी कतार देखी गई। हालांकि महंगाई का असर मेला में देखा जा रहा है। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गयी है।