पटना, संवाददाता। आज 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन दल ने जिला प्रशासन को को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जल्द से जल्द जनसंख्या निंयत्रण कानून लागू करने की मांग की गई है। इस बात की जानकारी फाउंडेशन के सचिव और भाजपा महिला प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य़ा मोनिका सिन्हा ने इस संवाददाता को दी।समाधान फाउंडेशन दल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
मोनिका सिन्हा ने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी के कार्यालय में राजन कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया है।
Read also- भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर के परिजन आज भी हैं फटेहाल
मोनिका सिन्हा ने कहा कि दो बच्चों का कानून जल्दी ही लागू होना है। हम दो हमारे दो का उन्होंने नारा भी दिया और कहा कि अगर यह कानून जल्द नहीं लागू हुआ तो आने वाला समय बहुत ही भयावह हो सकता है। यहां भी ग्रीक की तरह की हालत पैदा हो सकती है।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
ज्ञापन देने के लिए सदस्यों ने कारगिल चौक से जिला समाहरणालय तक पैदल मार्च किया। पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसंख्या फाउंडेशन की सचिव मोनिका सिन्हा ने की। ज्ञापन दल में महिला विंग के मधुचंद्र, सुनीता दुबे, सूरज कुमार, रेनू कुमारी, देवी कुमारी तिवारी एवं अभिषेक उपस्थित थे।