पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन विगत 1 से 11 अप्रैल 2022 तक लगातार दिन में 2 बजे से, सीडीए बिल्डिंग के पास दुर्गा मन्दिर पर लगातार भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। इस भंडारा में लगभग 300 लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की जा रही है। प्रतिदिन स्थानीय और जरूरतमंद लोग इस बंडारे का लाभ उठा रहे हैं। भंडारा का आयोजन वनबन्धु परिषद, पटना की महिला समिति और मारवाड़ी महिला समिति,पटना द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
Read also विरासत संवाद- ॐ मंत्र के सही उच्चारण से मधुमेह के रोगी लाभान्वित हो सकते हैं : कृष्णा नारायण
मौके पर महिला समिति की अध्यक्षा केशरी अग्रवाल ने कहा कि भंडारा का विशेष महत्व है। खास कर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर इस तरह के आयोजन का विशेष महत्व होता है। ये ही वजह है कि हम इस तरह का आयोजन कर रहे हैं। अच्छी बात है कि ये पुनीत कार्य सभी के सहयोग से ही संभव हुआ है। लोगबाग बहुत ही उत्साह से इसमें भाग ले रहे हैं।
इस कार्य में महिला समिति की सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम केजरीवाल, कांता अग्रवाल, परमात्मा भगत, नीता गोयल, रितु अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, शकुंतला लोहिया, संजू अग्रवाल आदि शामिल है।