भजन संध्या-आई है मां भक्तों के द्वारे
मुजफ्फरपुर,संवाददाता। भजन संध्या से भक्ति रस में डूबा सामयिक परिवेश। से साहित्यिक गतिविधियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी संस्था सामयिक परिवेश की मुजफ्फरपुर जिला इकाई ने नवरात्रि के अवसर पर ऑनलाइन भजन संध्या का आयोजन किया। जूम मिट पर आयोजित इस भजन संध्या में नवरात्र की व्यस्तता के कारण बहुत ही कम गायक और लेखकों ने भाग लिया।
कम ही सही लेकिन जो भी रचनाकार आये, सभी ने मां आधारित अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। माहौल को पूरीतरह से भक्तिरस में सराबोर कर दिया। इस कार्यक्रम ने पटल को एक नया आयाम दिया। सामयिक परिवेश साहित्य से अब भक्ति की ओर भी रूख कर चुका है। कार्यक्रम की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
देश के विभिन्न स्थानों के रचनाकारों को इस भजन संध्या में आमंत्रित किया गया था। बिहार, राजस्थान, असम, मध्यप्रदेश इत्यादि स्थानों के रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सविता राज ने किया,एवं कार्यक्रम के अंत तक सभी को पटल से जोड़े रखा।
Read also –आ गया सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म राजाराम का फर्स्ट लुक
राजस्थान के किशन लाल कहार ने अपने सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआतकी। की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुमन मेहरोत्रा ने मुजफ्फरपुर से कर रही थीं। मुख्य अतिथि असम से पुष्पा बुकलसरिया रही। विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश से अनंतराम चौबे अनंत जी रहे। आभार ज्ञापन पटना की डॉ. मीना कुमारी परिहार ने किया।
One Reply to “नवरात्रि के अवसर पर सामयिक परिवेश ने किया भजन संध्या का आयोजन”