संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर जेपी स्मारक, आरा में जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के पश्चात आरा के जेपी सेनानियों ने...
बिहार

संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर जेपी सेनानियों ने कई प्रस्ताव पारित किया

आरा/पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर जेपी स्मारक, आरा में जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के पश्चात आरा के जेपी सेनानियों ने एक बैठक अयोजित कर संपूर्ण क्रांति की घोषणा की 50 वीं वर्षगांठ को विशेष रूप से आयोजित करने पर विचार किया। बैठक कि अध्यक्षता जेपी सेनानी नाथूराम ने की।
उक्त अवसर पर बिहार सरकार द्वारा “जेपी सम्मान योजना” के अंतर्गत सम्मानित जेपी सेनानियों का अखिल भारतीय संगठन “लोकतंत्र सेनानी संघ” बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संघ की गतिविधियों की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें- सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस पर युवा राजद का राज्यव्यापी धरना हुआ आयोजित

उक्त बैठक में लोकतंत्र सेनानी संघ की भोजपुर इकाई का भी गठन किया गया। दीपक कुमार श्रीवास्तव को संयोजक तथा गुलाबचंद्र प्रसाद को सर्वसम्मति से सह संयोजक बनाया गया तथा आगे की कार्य योजना को संचालित करने एवं संघ के जिला इकाई के गठन की जिम्मेवारी दी गई। लोकतंत्र सेनानी कल्याण कोष, भोजपुर के गठन का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति पारित किया गया। वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार द्वारा संचालित योजना “आपके द्वार आयुष्मान बिहार” जेपी सेनानियों का नाम शामिल करने का प्रस्ताव भी पारित किया और यह प्रस्ताव बिहार सरकार तक पहुंचाने के लिए आगे प्रयास करने का निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ें- आज ही के दिन जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रान्ति का आगाज किया थाः मुख्यमंत्री

संपूर्ण क्रांति दिवस पर आयोजित बैठक मे पूर्व विधायक रामकांत ठाकुर, नाथूराम,पवन श्रीवास्तव, दिपक श्रीवास्तव, सलिल भारतीय, अशोक मानव, सरदार गुरूचरण सिंह, अश्विनी कुमार, गंगा प्रसाद सिंह,गुलाबचंद प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।