- रक्तदान से आप ना सिर्फ किसी की जिंदगी बचा सकते हैं, बल्कि खुद को स्वस्थ भी रख सकते हैं – डॉ.नेहा सिंह
पटना, संवाददाता। दुनियाभर में आज विश्व रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पटना एम्स,बल्ड बैंक की ओर बल्ड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया गया | जिस में मातारानी जागरूकता एवं सहयोग, पटना के कुल 35 सदस्यों ने रक्तदान किया है |
इसकी जानकारी संस्था की अध्यक्षा की पिया सिंह ने देते हुए कहा है कि किसी भी जरुरतमंद रोगियों की जान खून की कमी से न हो ,इस उद्देश्य को लेकर हमारी संस्था वर्ष 2014 से काम करती आ रही है।
ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ.नेहा सिंह ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य ‘खून की कमी से लोगों की जान नहीं जाए’ | रक्तदान से आप ना सिर्फ किसी की जिंदगी बचा सकते हैं, बल्कि खुद को स्वस्थ भी रखने में मदद मिलेगी। कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि ब्लड डोनेट करने से शारीरिक और मानसिक रूप से हेल्दी रहते हैं।
रक्तदान शिविर (blood donation camp) में संस्था की अध्यक्ष प्रिया सिंह, सूर्य प्रकाश, पीयूष कुमार,आकाश कुमार आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया है।
इस अवसर पर रक्तदानियों ने अपना अनुभव भी शेयर किया है । राकेश झा ने कहा कि रक्तदान करके बहुत अच्छा लगता है नियमित 3 महीने पर रक्तदान करता हूं। aiims पटना में रक्तदान करना बहुत अच्छा अनुभूति रहा,जहां blood donation camp जरूरतमंद और कैंसर पेशेंट के लिए लगाया गया था।
चंदन कुमार (पटना ) ने कहा कि aiims में ये मेरा दूसरा रक्तदान था। बहुत ही बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा।मैं अब तक 8 बार रक्तदान कर चुका हूं।
दीपक कुमार (सारण) ने कहा कि ये मेरा चौथा रक्तदान था एम्स में ।मैं जागरूक हुआ जो जब मेरे अपने घर वाले को जरूरत हुई। यूं तो मैं उन्हें नही बचा पाया।पर संकल्प लिया रक्त के अभाव मे किसी की जान नही जाने दूंगा।
संतोष कुमार (पटना) ने कहा कि मैं लगातार रक्तदान करता हूँ मेरा ब्लड ग्रुप O neg है जो रेयर ब्लड है और मैं नही चाहता रक्त के अभाव मे किसी की जान जाए।