पटना, संवाददाता।जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता एवं आम आवाम पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ Pappu Yadav की रिहाई हेतु भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय को एक करोड़ पोस्टकार्ड लिखेंगें, जिसकी शुरुआत आगामी 22 मई से की जाएगी।कल से ” मेरा पूरा परिवार Pappu Yadav के साथ” अभियान चलाया जाएगा।राज्य के विभिन्न जिलों में एंबुलेंस की खरीद,परिचालन एवं रखरखाव में भारी वित्तीय अनियमितता की लगातार आ रही शिकायतों की सीबीआई से जांच कराने की मांग पार्टी द्वारा की गई है।उक्त फैसले आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक में ली गई।
इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार के संगठन प्रभारी पूर्व विधायक भाई दिनेश भी उपस्थित थे।
Read Also: Fatuha का ऐतिहासिक लोहापुल क्षतिग्रस्त,आवाजाही अवरुद्ध
आज की वर्चुअल बैठक में जन अधिकार पार्टी के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष ने अपने-अपने जिलों में Pappu Yadav की रिहाई हेतु चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलनों के बारे में बतलाया तथा भविष्य में राज्य नेतृत्व की ओर से निर्देशित कार्यक्रमों को पूरी तत्परता से करने का संकल्प दोहराया।
सभी अध्यक्षों ने जनता की सेवादारी और अपने नेता की रिहाई हेतु जनभागीदारी की ओर मजबूती से काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
आज की बैठक में मुख्य रूप से मोतिहारी से पवन सिंह, जहानाबाद से संजय कुमार,दरभंगा से राजेश मिश्रा, भागलपुर से नीरज कुमार, सीतामढ़ी से सैयद एहतेशामुल हक, रोहतास से विशाल कुमार, वैशाली से पप्पू कुमार, भोजपुर से आशुतोष सिंह, बक्सर से श्रीकांत सिंह, लखीसराय से अनिल कुमार, नालंदा से रणवीर कुमार, बेगूसराय से संजय यादव, खगड़िया से कृष्ण नंदन, पटना पश्चिमी से टिंकू, पटना पूर्वी से सच्चिदानंद सिंह के अतिरिक्त कई जिला के अध्यक्षों ने भाग लिया.