पटना, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डा.नम्रता को मिला माता पिता से सम्मान। पटना, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय-राजकीय सम्मान से अंलकृत दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक नम्रता आनंद को सम्मानित किया गया। जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा.एलबी सिंह, नम्रता आनंद के पिता सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा और उनकी माता रजनी वर्मा ने डा. नम्रता आनंद को मोमेंटो, शॉल और पगड़ी पहनाकर सामाजिक और विशेष कर महिला कल्याण में उनके किये गए कार्यों के लिए सम्मानित किया।
डा.नम्रता ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान हमारे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं भावुक होते हुए न्होंने कहा कि वैसे तो मुझे राजकीय,राष्ट्रीय और कुछ अंतराराष्ट्रीय सम्मान सहित छोटे बड़े कई सम्मान मिल चुके हैं, ल्किन माता पिता से मिला यह सम्मान मेरे लिए सबसे अनमोल है। मुझे लगता है कि समाजसेवा का जो कार्य मैंने चुना है वह बिलकुल सही है। खुशियों के आँसू और भर्राई आवाज में उन्होंने कहा थैंक यू पापा, थैंकयू मम्मी।
मौके पर डा.नम्रता आनंद के पिताजी सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने कहा हमारी बेटी वर्षों से समाज सेवा कर रही है, खासकर महिलाओं के लिए तो वह सातों दिन और 24 घंटे खुद के जान की परवाह किये बगैर तत्पर रहती है। अब तक अनगिनत सम्मान उसे मिल चुके हैं। ऐसी बेटियों पर हर पिता को गर्व होता है। मुझे भी गर्व है। ऐसी बेटी को सम्मान देना खुद को सम्मानित करना है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ये अवसर मिला।
Read also- विरासत संवाद- ॐ मंत्र के सही उच्चारण से मधुमेह के रोगी लाभान्वित हो सकते हैं : कृष्णा नारायण
मां रजनी वर्मा ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। लेकिन मेरी बेटी के लिए हर दिन महिला दिवस के समान ही है। शायद ही किसी दिन ऐसा बितता होगा जब हमारी बेटी किसी मां, बहन या बेटी की मदद के लिए न जाती होगी। सच मं ऐसी बेटियां तो किश्मत से ही मिलती है। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है।
Read also- तमिलनाडु मामले की जांच करने गये विशेष दल ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट
मौके पर डा. एलबी सिंह ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 08 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं को समर्पित है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं। सफलता हासिल कर रही हैं। अपने घर-परिवार के दायित्यों, कार्यों को निभाने के साथ ही ऑफिस या अन्य कार्यो की जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं। बदलते समय के साथ महिलाएं सिर्फ घर को ही नहीं बल्कि अपने देशों का नाम भी रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर डा. आशीष सहाय, प्रेमलता सहाया, स्नेहा, निरतंरा हर्षा, नियति सौम्या समेत कई लोग उपस्थित थे।