शहीद सुरेंद्र प्रसाद सिंह के परिवार को मिला ऑपरेशनल कैजुअलिटी सर्टिफिकेट । छपरा,प्रखर प्रणव। शनिवार को छपरा में एनडीआरएफ के उप कमान्डेंट कुमार बालचंद्र द्वारा सीमा सुरक्षा बल के 135वीं वाहिनी में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक स्वर्गीय सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ग्राम-प्रभुनाथ नगर, जिला- सारण (बिहार), के उत्तराधिकारी को उनके आवास पर ऑपरेशनल कैजुअलिटी सर्टिफिकेट सौंपा। यह सर्टिफिकेट महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें- सब्जी वालों की दबंगई : पहले तोड़ी गाड़ी, फिर FIR करने पर की बेरहमी से पिटाई/
इस अवसर पर वहां मौजूद कुमार बालाचंद्र उप कमान्डेंट एनडीआरएफ ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक स्वर्गीय शहीद सुरेंद्र प्रसाद सिंह मेहनती, ईमानदार और कर्त्तव्यपरायण व्यक्ति थे और कर्तव्य का निर्वहन करते हुए 2018 में देश के लिए शहीद हो गए। देश श्री सिंह के अतुलनीय योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
श्री कुमार ने साथ ही साथ उनके परिवार को भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में देश और सीमा सुरक्षा बल परिवार उनके साथ है। इस अवसर पर एमपीसिंह, डीएसपी, सारण सदर, सतेंद्र कुमार सिंह, सर्किल अफसर, सारण सदर, एसएचओ मुफ्फसिल थाना, सारण, स्थानीय ग्रामीण तथा बुद्धिजीवी सहित स्थानीय लोग भी मौजूद थे।