राजधानी पटना के कालिदास रंगालय में आर्किड पेटल्स प्ले स्कूल की बोरिग रोड का 8वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। नन्हें बच्चों ने गणेश वंदना, य...
बिहार

आर्किड पेटल्स प्ले स्कूल का 8वां वार्षिकोत्सव मनाया गया

पटना,संवाददाता। राजधानी पटना के कालिदास रंगालय में आर्किड पेटल्स प्ले स्कूल की बोरिग रोड का 8वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। नन्हें बच्चों ने गणेश वंदना, योग एवं सूर्य नमस्कार द्वारा अभ्यागतों का स्वागत किया और स्कूल के निदेशकों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 बच्चों की प्रस्तुतियों में प्रमुख थी सलाम नमस्ते। इसके द्वारा देश में प्रचलित विभिन्न अभिवादनों को दर्शाया गया, इसमें लक्ष्य पोद्दार, आयांश अमबष्ठ, सानया, आदिराय सहित अन्य बच्चों ने भाग लिया। मेरा परिवार कार्यक्रम में समर, गोविंद, वीर प्रताप, तथा अन्य बच्चों ने अपनी टीचर के साथ ठुमके लगाये।

आर्किड पेटल्स प्ले स्कूल के इस कार्यकम का आकर्षण था साउंड ऑफ नेशन, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतो के संगीत का मंचन तैयार किया गया था। जैसे बंगाली, कश्मीरी, गुजराती,पंजाबी, मराठी आदि। नानी तेरी मोरनी के नृत्य में मोर बनकर आये गीत, ईशा, श्रृजा, अनाया और नियारा ने राष्ट्रीय पशु बाघ के रूप में अर्णव, शिवाय, वेदांश, दिविज और आयान ने भाग लिया।

   बच्चों ने अनेकता में एकता की कहानी हाथी और उसके मित्र की लघुनाटिका प्रस्तुत की। बच्चों का संवाद कौशल अदभुत था। 150 से अधिक बच्चाों ने रंग बिरंगे पोशाकों में रंगमंच पर रोचक और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नन्हें बच्चों ने विविध प्रसंग द्वारा भारतीय संस्कृति पर आधारित विभिन्न कार्यकम जैसे साउंड ऑफ नेशन, नंबर जीरो आर्यभट्ट को श्रद्धांजलि, मनपसंद गाना इचक दाना आदि का मंचन किया। बच्चों का अभिनय स्तबध करने वाला था। 2-6 साल के बच्चों ने अपनी भोली भाली अदाओं और आत्मविश्वास से सभी अभिवाहकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। बार बार सभागार करतल ध्वनि से गूंज उठता।

 गरिमा धरणीचरका एवं उद्वेक विकम धरणीचरका ने बताया कि इस स्कूल की शिक्षा पद्दिति की विशेषता है कि बच्चे हंसते खेलते वातावरण में शिक्षा प्राप्त करें तथा बच्चों के मन में परिवार, समाज एवं राष्ट्र के प्रति उच्च चारित्रिक मूल्यों की स्थापना की जा सके ताकि वे भावी जीवन में आने वाले चुनौतियों का मुकाबला साहस और धैर्य से कर सके। उद्वेक विकम धरणीचरका ने अतिथियों, अभिवाहकों, बच्चों और प्रेस को धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.