पटना, संवाददाता। स्लम इलाके में सामाजिक संस्था खिलखिलाहट ने दीपावली सामग्रियों का वितरण किया। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर स्थानीय गौड़िया मठ स्थित झुग्गी झोपड़ी के गरीब बच्चों और वंचितों के बीच पटाखे, फुलझड़ी, मोमबत्तियां, लाई, फरही / ममरा और लड्डू का वितरण सामाजिक संस्था खिलखिलाहट ने रविवार को किया। इसके तहत इस स्लम वस्ती के छोटे छोटे बच्चों उन बच्चों को, जो पटाखे के लिए दूसरों का मुह तकते रहते हैं को चिह्नीत कर उन्हें दीपावली त्योहार से जुड़े सामग्री प्रदान कर उनके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान लाने की कोशिश की गई।वितरित की गई सामग्रियों में बच्चों और बड़ों के बीच कुछ कपड़ों और खिलौनों का भी वितरण किया गया है
संस्था “खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण” के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने मौके पर कहा कि संस्था का यह एक प्रयास है, जिससे कुछ वंचितों के चेहरे पर खुशी और मुस्कान आ जाये। कुछ वंचित बच्चों की सही,उनकी दिपावाली जगमग हो जाये। उन्होंने कहा कि अपनी संस्था “खिलखिलाहट मुस्कान की किरण” का तो उद्देश्य भी यही है।
इसे भी पढ़ें-80 वर्ष की उम्र में भी युवा साहित्यकार की तरह सक्रिय हैं डा. सुमन मेहरोत्रा
श्री प्रदीप ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्था के शालिनी वर्मा, डॉ वंदना मिश्रा, नन्दा कुमारी, यतीश कुमार, अंजनी कुमार, श्यामा प्रसाद और रीता प्रसाद की सहभागिता विशेष रही। उन्होंने बताया कि बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर सभी का मन गदगद हो गया। उनके चेहरों की मुस्कान देखने लायक थी।
इसे भी पढ़ें –जीकेसी दीपोत्सव पर ग्लोवल अध्यक्ष राजीव रंजन ने सबके लिए मांगी समृद्धि
कार्यक्रम के अंत में संस्था खिलखिलाहट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सभी को शुक्रिया अदा किया और कहा कि आप सबके साथ से यह कार्य पूरा हो सका है, आगे उम्मीद है कि और भी लोग इस संस्थान से जुड़ेंगे और भी भव्य कार्यक्रम होगा।
One Reply to “दीपावली सामग्रियों का वितरण किया संस्था खिलखिलाहट ने”