बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट एवं व्यापारियों के बीच बैठक
बिहार

सोनपुर मंडल में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट एवं व्यापारियों के बीच बैठक का आयोजन

बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट एवं व्यापारियों के बीच बैठक। सोनपुर,प्रखर प्रणव। आज सोनपुर मंडल द्वारा नए ट्रैफिक को  रेलवे द्वारा माल ढुलाई के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट एवं मंडल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले प्रमुख व्यापारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मंडल के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

 बैठक में रेलवे बोर्ड द्वारा लागू किए गए नई इंसेंटिव एवं निवेश पॉलिसी को पवार प्वाइंट के माध्यम से विस्तार से बताया गया। जिसमें हर एक विषय पर चर्चा करते हुए  व्यापारियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई।

जिसमें प्रमुख रुप से भारतीय रेलवे के फ्रेट बिज़नेस डेवलपमेंट पोर्टल की विस्तृत जानकारी, खुली और फ्लैट वैगन में बोरा में पैक सामग्रियों की ढुलाई करने पर मिलने वाली इंसेंटिव, विभिन्न प्रकार की बोगियों में अनाजों की ढुलाई हेतु अनुमित भार क्षमता में कमी तथा बीसीएनएचएल हेतु ट्रेन लोड के फायदे को प्राप्त करने लिए वैगन की संख्या को 57 से घटा कर 42 किये जाने  आदि सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान व्यापारियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।

इसे भी पढ़ें- https://xposenow.com/bihar/the-target-of-100-vaccination-will-be-completed-soon-in-panchayats-prabhat-ranjan-14294-2021-09-13/

  इसके अलावे व्यापारियों को बताया गया कि सोनपुर मंडल से चलने वाली 12 ट्रेनों (09052, 02557, 09484, 03420, 03158 ,05215, 05001, 05203, 05269, 05228, 05272, 02521) के 16 यूनिट पार्सल स्पेस के टेंडर के लिए निविदा भी आमंत्रित की गई है, जो 20 सितंबर 2021को खुलेगी।

 इससे रेलवे को 5 वर्षों में लगभग 17 करोड़ 78 लाख 59 हजार  567 रुपए का राजस्व प्राप्त होने की आशा है। बैठक में चर्चा के दौरान फ्रेट ऑपरेटर्स ने विभिन्न सुझावों के साथ साथ सभी कार्यों में रेल प्रशासन के साथ सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया।

बैठक में मंडल रेल प्रबंधक के अतिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक  वन, संजीव कुमार रॉय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन सहित मंडल के वाणिज्य विभाग एवं बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट से संबंधित अधिकारी एवं सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत  आने वाले व्यापारीगण उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.