नेत्र चिकित्सा शिविर
बिहार

समाजसेवी बच्चा यादव के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

फतुहा, संवाददाता। फतुहा प्रखंड में जेठुली स्थित राजमती मीना वाटिका सभागार में रविवार को एक मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसके आयोजक थे समाजसेवी बच्चा यादव। नेत्र शिविर में बोलते हुए समाजसेवी बच्चा यादव ने बताया कि पंचायत के करीब पांच सौ नेत्र रोगियों की जांच की गई है।बुजुर्गों के लिए इस शिविर में विशेष व्यवस्था थी।
इन सभी लाभुकों को मुफ्त दवाओं के साथ-साथ चश्मा भी वितरित किया गया। जिनलोगों को आंख के ऑपरेशन की जरूरत डाक्टरों ने बताया है, उनलोगों का मुफ्त ऑपरेशन भी कराया जाएगा। बच्चा यादव ने कहा कि इस शिविर में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया है।

read also 9 अगस्त को जाप का सभी जिला मुख्यालयों पर साइकिल मार्च:राघवेंद्र कुशवाहा
नेत्र चिकित्सा शिविर में पटना के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. उमेश चन्द्र कुमार, डॉ. अमित ने बताया अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा नेत्र रोगियों की जांच की गई। मौके पर समाजसेवी उमेश राय, सतीश राय, अंजू देवी समेत कई लोग मौजूद रहे। वहीं नेत्र जांच शिविर में आए ग्रामीणों ने हर्ष पूर्वक समाजसेवी बच्चा यादव का धन्यवाद दिया। खासकर बुजुर्गों जिनकी आंखों में दिक्कत है उनके लिए यह शिविर काफी लाभदायक रहा। इस नेत्र चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में स्थानीय लोग आए और अपनी आंखों की जांच करवाए।

(55) LABRADORITE STONE BENEFITS | THIS GEMSTONE HAS MAGICAL ABILITIES AND PSYCHIC POWERS | ASTROLOGY – YouTube