आज बिहार संग्रहालय में विश्व विरासत दिवस के अवसर पर बिहार के पारंपरिक कलाओं के प्रशिक्षण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशा...
बिहार

पारंपरिक कलाओं के प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन

पटना, आनंद कुमार। आज बिहार संग्रहालय में विश्व विरासत दिवस के अवसर पर बिहार के पारंपरिक कलाओं के प्रशिक्षण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, पटना मंडल, बिहार पुराविद परिषद्, फेसेस पटना और बिहार म्यूजियम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

पारंपरिक कलाओं के प्रशिक्षण कार्यशाला में पटना विमेंस कॉलेज, नोट्रेडेम अकैडमी, इंटरनेशनल स्कूल, रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, बेली रोड, आर्मी पब्लिक स्कूल दानापुर और उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसन्धान संस्थान से कुल 70 छात्रों ने मधुबनी पेंटिंग, मृण्मूर्ति कला, पटना कलम, मञ्जूषा कला और टिकुली कला का प्रशिक्षण प्राप्त किया। युवा कलाकार एवं प्रशिक्षक श्री सुमित कुमार (आराधना कला केंद्र, सीवान), श्री अभिषेक कुमार (बगईचा कला केंद्र), श्री शशि कुमार (आरा, भोजपुर) एवं सुश्री रूचि कुमारी ने छात्रों को उनके पसंद की कलाओं का प्रशिक्षण दिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार संग्रहालय के महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री अंजनी कुमार सिंह एवं विशिष्ठ सम्मानित अथिति के रूप में श्री राजेंद्र प्रसाद मंजुल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना मंडल के सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. प्रसन्ना दीक्षित, फेसेस की महासचिव सुनिता भारती, बिहार पुराविद परिषद् के महासचिव डॉ. उमेश चन्द्र द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया।

 धन्यवाद ज्ञापन फेसेस की महासचिव सुनिता भारती ने किया तथा संचालन फेसेस के संस्कृति सचिव शुभम सिंह ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में अंजनी कुमार सिंह  ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि बिहार की पारंपरिक कला को सीखने और समझने के लिए इतनी संख्या में छात्रों का उत्साहपूर्ण भागीदारी देख कर मैं अभिभूत हूँ। यह इस बात का प्रमाण है कि दुनिया चाहे जितनी बदल गई हो, बिहार के युवाओं की कला-प्रियता कम नहीं हुई है। यह देख कर कि हमारे युवाओं के हाथों में हमारी कलात्मक  विरासत सुरक्षित है, मुझे काफी संतोष होता है।

Read also-आश्रय ओल्ड एज होम का स्थापना दिवस संपन्न, मुकेश महान सहित 12 लोग हुए सम्मानित

 उन्होंने कहा कि बिहार की पारंपरिक कलाएं केवल शौकिया ही नहीं बल्कि रोजगार का भी बहुत बड़ा साधन है। हमने सरकार की ओर से एक प्रशिक्षण संस्थान भी खोला है, जिसमें प्रशिक्षण देने के लिए प्रोफेसर की नियुक्त डिग्री के आधार पर नहीं बल्कि काम के आधार पर किया गया है। उन्होंने बिहार म्यूजियम में बच्चों के लिए बनाये गए गैलरी का विस्तृत वर्णन भी किया।

 विशिष्ट अतिथि के आसन से बोलते हुए, बिहार के मूर्धन्य कलाकार और रेलवे स्टेशनों को मधुबनी कला से सजाने वाले भारत के प्रथम कलाकार श्री राजेन्द्र प्रसाद मंजुल ने कहा कि बिहार की धरती परंपरागत कलाओं की विविध रंगों से सजी एक बड़े कैनवास की तरह है, जिसे समय का धूल कभी धूमिल नहीं कर सकता। युवा पीढ़ी में इन कलाओं के प्रति अनुराग पैदा करने के इस पावन कार्य की मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूँ और आयोजकों को बधाई देता हूँ।

Get Corona update here

बिहार पुराविद परिषद् के महासचिव डॉ. उमेश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि कि बिहार की भूमि कला-प्रसूता है। मानव सभ्यता के विकास की उषा काल में ही यहाँ कलाओं का उदय हुआ है, जिसके पुरातात्विक प्रमाण शैल और गुफा चित्रों के रूप में आज भी हमारे सामने हैं। बिहार हमारी पारंपरिक कलाएं आज वैश्विक बाजार के युग में अपनी विशिष्ट पहचान के साथ सम्मानित हो रही है। बिहार की कलाएं मानव जीवन की गहराइयों से उद्भूत हैं, अतः शास्वत हैं। इन कलाओं के प्रति हमारा प्रेम ही इनके संरक्षण और विकास की गारंटी है। अतः आवश्यक है कि हम इन्हें अपने नयी पीढ़ी सौंपने का अथक प्रयास करें।

इस अवसर पर बिहार संग्रहालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार झा, डॉ. रणवीर सिंह राजपूत, डॉ. मौमिता घोष, डॉ. विशी उपाध्याय, डॉ. नन्द कुमार इत्यादि उपस्थित थे।      

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.