पटना, संवाददाता। भारत विकास विकलांग अस्पताल सह संजय आनंद रिसर्च सेंटर में दिव्यांगों के लिये विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में अस्पताल के अध्यक्ष देशबंधु गुप्ता, महामंत्री पद्मश्री बिमल जैन, प्रबंध न्यासी विवेक माथुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नोएडा दिल्ली से आईं प्रीति अग्रवाल एवं मंजू शर्मा मौजूद थीं।
भारत विकास विकलांग अस्पताल की गतिविधियों का अवलोकन तथा कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए 10 मरीजों का प्लास्टर, 5 मरीजों को कृत्रिम अंग तथा 7 मरीजों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। हालाकि भारी संख्या मे जरूरतमंद विकलांग वहां उपस्थित थे। अस्पताल प्रबंधन ने वहां आए मरीजों को आश्वस्त किया कि हम आगे भी इस तरह के कैम्प के आयोजन की कोशिश करते रहेंगे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से विशिष्ट अतिथियों अर्थात प्रीति अग्रवाल एवं मंजू शर्मा को शॉल एवं अस्पताल के प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका और अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय और राजकीय सम्मान से सम्मानित समाज सेविका और पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार के रुप में चर्चित [e. नम्रता आनंद एवं विजय यादव के अलावा पटना के समाजसेवियों की उपस्थिति थे। इस अवसर पर मरीजों के बीच बिस्किट,चाय एवं मास्क का भी वितरण किया गया।