फतुहा, संवाददाता। शहर के गोंविदपुर में द गैलक्सी कोचिंग सेंटर की ओर से एक मैरेज हॉल में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डारेक्टर रवि यादव ने की। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि फतुहा नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी टुनटुन यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
फतुहा प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर मैट्रिक परीक्षा में बिहार में छठा स्थान लाने वाले फतुहा के जैकी कुमार और इस कोचिंग में टॉप करने वाले आशीष कुमार को विशेष रूप से कम्प्यूटर दिया गया तथा 400 से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र, शील्ड, आदि देकर पुरस्कृत किया।
वहीं पटना राजेंद्र नगर स्थित मैग्नट कोचिंग की ओर से टॉपर के लिए फ्री पढ़ाई, रहने, खाने की घोषणा की गई। साथ ही तीस छात्रों को स्कॉलरशिप की व्यवस्था की घोषणा की गई। इसकी जानकारी मैग्नेट कोचिंग के धर्मेन्द्र कुमार ने दी। कार्यक्रम में आए हुए राजू दानवीर ने द ग्लैक्सी कोचिंग सेंटर में पचास हजार रुपए का सहयोग करने की घोषणा की।
Read also- अस्थावां में निर्माणाधीन पावर ग्रिड सब स्टेशन का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण
इस अवसर पर अतिथिओं ने छात्र-छत्राओं के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का अनुरोध किया। आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन पढ़ने वाले बच्चों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।
मौके पर फतुहा प्रखण्ड प्रमुख श्रुति श्री, राजद के प्रदेश महासचिव श्याम नंदन यादव, जाप के प्रदेश युवा अध्यक्ष राजू दानवीर, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, समाजसेवी सुधीर यादव, छात्र नेता निशांत यादव, समाजसेवी अरूण सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं और अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।