फतुहा। फतुहा वासियों की सुविधा हेतु फतुहा में संचालित Oxygen Bank को स्थानीय लोगों का सहयोग लगातार मिल रहा है। यह आक्सीजन बैंक अपने स्थापना काल से ही फतुहा वासियों के लिए संजीवनी की तरह काम करता आ रहा है। ख़ास कर इस कोरोना काल में यह बैंक ग़रीबों के लिए वरदान साबित हुआ है ।
Read Also: कैसे करें Civil Services Exam (UPSC) में निबंध की तैयारी ?
वाणी पुस्तकालय चौराहा पर स्थित और जनकल्याण हेतु बनाए गए इस Oxygen Bank को लोगों का खूब समर्थन और सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में मां अम्बे राइस मिल के व्यवस्थापक दीपक साहू ने फतुहा आक्सीजन बैंक के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार यादव को छब्बीस हजार, दो सौ (26,200) रुपए का चेक देकर सहयोग किया।
इस अवसर पर गांधीवादी गौतम जी, बैंक अध्यक्ष संजय गोप, सचिव डा० दयानंद प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने दीपक साहू का आभार व्यक्त किया है। वहीं बैंक के अध्यक्ष संजय गोप ने बताया कि फतुहा Oxygen Bank फतुहा वासियों के लिए नि: शुल्क सेवा दे रही है। वहीं सुधीर कुमार (स्वास्थ्यकर्मी) बांकीपुर गोरख को एक बड़ा सिलेंडर, रेग्युलेटर और मास्क दिया गया।