कोरोना काल में ऑक्सीजन गैस की कमी को देखते हुए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निर्माण किया गया है। लेकिन ...
बिहार

नुमाइश की वस्तु बना ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

फतुहा, अमरेन्द्र। कोरोना काल में ऑक्सीजन गैस की कमी को देखते हुए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निर्माण किया गया है। लेकिन अब यह नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट नुमाईश की वस्तु बन कर रह गयी है।  

 खास बात है कि इस अस्पताल में कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिये लाखों रुपये की लागत से ऑक्सीजन गैस जेनरेशन प्लांट स्थापित किया गया है, जो बनकर तैयार है। इस बारे में नगर राजद अध्यक्ष डॉ दयानन्द प्रसाद सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य था कि कोविड की तीसरी लहर आने पर लोगों को पर्याप्त मात्रा मे ऑक्सीजन मिल सके जिससे मरीज को समुचित इलाज मिल सके। लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक इसके उपयोग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, न तो इसका कनेक्शन अबतक बेड से जोड़ा गया और न इस अस्पताल को कोविड सेंटर घोषित किया गया है। ऐसे में यह नुमाइश की वस्तु ही बन कर रह गई है।

Read also –प्रधानमंत्री की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए महानगर महिला मोर्चा ने की हवन और पूजा

  नगर राजद अध्यक्ष डॉ दयानन्द प्रसाद सिंह ने कहा कि इसका उद्घाटन कुछ सप्ताह पहले ही होना था, लेकिन इसका श्रेय लेने की होड़ में उद्घाटन समारोह लंबित पड़ा है। डॉ दयानन्द प्रसाद सिंह ने इस प्लांट को जल्द शुरू कर अस्पतालों के बाड से इसे कनेक्ट करने की मांग की है। ताकि कोरोना की तीसरी लहर में जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके।

Get Corona update here

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.