बिहार में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय ने एक बच्ची ख़ुशी कुमारी को आज 27मार्च को साइकिल दिया। ये गौरव राय, उनके परिवार और म...
बिहार

ऑक्सीजन मैन का अभियान जारी, मित्र प्रवीण ने दिया एक बच्ची को साइकिल

पटना, संवाददाता। बिहार में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय ने एक बच्ची ख़ुशी कुमारी को आज 27मार्च को साइकिल दिया। ये गौरव राय, उनके परिवार और मित्रों द्वारा दी गई 150वीं साइकिल है, जो ज़रूरतमंदों को दी गई है। ये साइकिल श्री राय के मित्र प्रवीण कुमार ने ख़ुशी कुमारी को देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की, और अगली माह अपने दिवंगत भाई के जन्मदिन पर किसी एक और ज़रूरतमंद को एक साइकिल देने का वादा भी किया।

इसे भी पढ़ें- गांधी मैदान में नुक्कड़ नाटक नशा बिगाड़े दशा का हुआ मंचन

ऑक्सीजन मैन  श्री राय ने बताया की एक साइकिल से आरंभ किया उनके अभियान में अब परिवार और दोस्तों का बहुत सहयोग मिल रहा है। श्री राय प्रत्येक माह अपने वेतन से दो साइकिल, एक सिलाई मशीन और सरकारी विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन लगवाते हैं। 95 बार अपना रक्त दान कर चुके हैं।

श्री राय का कहाना है कि हम लोग मिल कर अपने स्तर से अपने आस पास के ज़रूरतमंदों के जीवन में ख़ुशी ला सकते हैं और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठने में मदद कर सकते हैं। श्री राय अभी तक अपने स्तर से और परिवार और दोस्तों के सहयोग से 150 साइकिल, 103 सेनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन और ३६ सिलाई मशीन बिहार के विभिन्न जगहों पर ज़रूरतमंदों को दे चुके हैं।

इसे भी पढें- राज्‍यसभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण‍ सिंह ने सेवामो ऐप किया लॉन्‍च 

श्री राय बताते हैं कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं और ये हमें हर तरह की बीमारी से बचाता है। संकल्प लीजिये की साल में कम से कम तीन बार रक्त दान करें हम। इस अवसर पर ख़ुशी के माता पिता, श्री राय, उनके मित्र प्रवीण, राजीव और रणजीत कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.