डा.अजय चौधरी के पारिवारिक न्यास ’स्वयम चैरिटेबल ट्रस्ट’ ने लांच की ऐस्पायर स्कॉलरशिप। इस स्कॉलरशिप में ट्यूशन फी के साथ-साथ हॉस्टल व मेस का व्यय भी शामिल किया गया है।
पटना, संवाददाता। अब IIT Patna के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए संपूर्ण स्कॉलरशीप का मिला नया- विकल्प ऐस्पायर स्कॉलरशिप। एचसीएल के संस्थापक और हाल ही में प्रकाशित आत्मकथा जस्ट ऐस्पायर के लेखक पद्म भूषण डॉ. अजय चौधरी ने भारत की भावी प्रतिभाओं के निर्माण में योगदान की घोषणा की है। चौधरी के पारिवारिक न्यास ’स्वयम चैरिटेबल ट्रस्ट’ ने ’ऐस्पायर स्कॉलरशिप’ स्थापित की है। इस पहल का लक्ष्य उन आकांक्षी इंजीनियरों को जरूरी सहयोग प्रदान करना है, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने में वित्तीय अड़चन का सामना कर रहे हैं। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से उनको अपना ध्येय प्राप्ति में मदद मिलेगी और एक उज्जवल भविष्य की राह पर वो आगे बढ़ सकेंगे।
पहले तीन सालों में 10 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ यह न्यास 84 की संख्या तक विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इंजीनियरिंग की पूरी पढ़ाई के दौरान उन्हें संपूर्ण वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस स्कॉलरशीप का लक्ष्य IIT Patna के छात्र सहित उन विद्यार्थियों की मदद करना है, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलने की कोशिश में लगे हैं। यह स्कॉलरशिप महज ट्यूशन फी के दायरे तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें उनके हॉस्टल व मैस का व्यय भी इसमें शामिल है। मतलब चयनित छात्र के पूरे प्रोग्राम के दौरान यह सारा खर्च दिया जाता रहेगा।
ऐपिक फाउंडेशन के संस्थापक, एचसीएल के सह-संस्थापक और स्वयम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक न्यासी डॉ. अजय चौधरी कहते हैं ’ऐस्पायर केवल एक स्कॉलरशिप मात्र नहीं है, बल्कि यह आशा की किरण है, जो इन आकांक्षी इंजीनियरों को महानता ओर प्रेरित करेगी। उन्हें सक्षम बनाएगी। इस स्कॉलरशिप का लक्ष्य है आकांक्षी इंजीनियरों की मदद करना। उन्हें भारत की प्रगति कथा में हिस्सा लेने व योगदान करने में सहयोग मुहैया कराना। दुनिया की सबसे युवा आवादी आज हमारे देश में है। आज हमारे पास जो प्रतिभा है, यदि हम उसका सदुपयोग नहीं करेंगे, यदि हम प्रतिभावानों की मदद नहीं करेंगे और उन्हें वर्तमान अवरोधों से उबरने में सहायता नहीं देंगे, तो हम तकनीकी रूप से अग्रणी देश बनने की दौड़ में बहुत पीछे रह जाएंगे।Read also- दिल्ली में महिला जागरूकता सह कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन
श्री चौधरी कहते हैं कि ऐस्पायर स्कॉलरशिप एक कोशिश है अपने हिस्से का योगदान देने की। जिस समाज ने मुझे जैसे व्यक्तियों की मदद की, उस समाज को वापस लौटाने का यह एक प्रयास है। यह एक प्रयास है नौजवानों को बड़ा सोचेने और अपने सपनों को हासिल करने में मदद करने की।
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.
Rural SP के निर्देश पर पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई फतुहा। बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब माफिया काफी सक्रिय है। इसका ताजा उदाहरण नदी थाना क्षेत्र के जेठुली इलाके में देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 3 बजे गश्ती के दरम्यान गुप्त सूचना मिली की एक ऑटो में […]
पटना, संवाददाता। 9 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर होगा जाप का साइकिल मार्च ।देश के ज्वलंत 5 सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी के तत्वावधान में बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर ऐतिहासिक अगस्त क्रांति के अवसर पर 9 अगस्त को विशाल साइकिल जुलूस निकाला जाएगा।पार्टी की केंद्रीय कोर कमेटी के फैसले के […]
पटना. Sri Rajput Karni Sena ने मधुबनी नरसंहार मामले में आक्रोशित आज पटना में जदयू विधान पार्षद सह Sri Rajput Karni Sena के संरक्षक रणविजय कुमार सिंह के सरकारी आवास से मधुबनी के लिए आक्रोश यात्रा निकाला, जिसका नेतृत्व श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और बिहार […]