पाटलिपुत्रा कालोनी स्थित लिट्रा पब्लिक स्कूल  पटना गोल्फ क्लब में एमएसएमई के साथ मिलकर बच्चों के लिए पेंटिंग एवं ड्रॉइंग कम्पटीशन का आयोजन ....
बिहार

एमएसएमई और लिट्रा पब्लिक स्कूल  ने किया पेंटिंग एवं ड्रॉइंग कम्पटीशन का आयोजन

पटना, संवाददाता। पाटलिपुत्रा कालोनी स्थित लिट्रा पब्लिक स्कूल  पटना गोल्फ क्लब में एमएसएमई के साथ मिलकर बच्चों के लिए पेंटिंग एवं ड्रॉइंग कम्पटीशन का आयोजन किया।

लिट्रा पब्लिक स्कूल स्वच्छता मुहिम को लेकर लगातार बच्चों के बीच क्रिएटिव वर्क करता आ रहा है, जो कि केंद्र सरकार के सफाई अभियान और सफाई मिशन के साथ कृत संकलिप्त है। इसी के तहत आज पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

 इस सफ़ल कार्यक्रम में लिट्रा पब्लिक स्कूल के साथ केंद्र की एमएसएमई की टीम भी जुड़ी हुई थी जहाँ टीम के प्रदीप कुमार, अशोक कुमार सिन्हा, संजय कुमार आज़ाद, का भरपूर सहयोग मिला।

Read also-होली मिलन के अवसर पर मुकेश महान सहित 9 लोगों को मिले बिहार विभूति अवार्ड

इस कार्यक्रम के तहत लिट्रा पब्लिक स्कूल की ओर से दो कूड़ादान पटना गोल्फ क्लब के सेक्रेटरी रोहित आहुलवालिया और कैप्टन अरविंद कुमार सिंह को भेंट स्वरूप दिया ताकि सफाई के प्रति ये जागरूकता अभियान हमेशा आगे बढ़ता रहे दो कुड़ादान इसलिए कि एक में गिला और दूसरे में सूखा कचरा अलग अलग  रखी जा सके। ममता मेहरोत्रा ने मौके पर कहा कि बच्चों के सर्वांगिन विकास के लिए पढ़ाई से इतर गतिविधायां जरूरी है । इसी मकसद से हम बार बार ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।

Get Corona update here

इस मौके पर डाइरेक्टर ऐकेडमी, लिट्रा पब्लिक स्कूल,ममता मेहरोत्रा, ओशोक कुमार सिन्हा,आशुतोष मेहरोत्रा,संजीव गाधी, प्रदीप जी,रोहित अहलूवालिया, अरविन्द सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.