राजधानी पटना स्थित मध्य विद्यालय सिपारा में स्कूली बच्चों के बीच तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता ,दीया मेकिंग और पेंटिंग क...
बिहार

मध्य विद्यालय सिपारा में पेंटिंग, दीया मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्कूल की शिक्षिका डा. नम्रता आनंद के मार्गदर्शन में हुआ यह त्रि दिवसीय कार्यक्रम।

पटना, संवाददाता। राजधानी पटना स्थित मध्य विद्यालय सिपारा में स्कूली बच्चों के बीच तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता ,दीया मेकिंग और पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।ये पूरा त्रि दिवसीय कार्यक्रम शिक्षिका डा. नम्रता आनंद के नेतृतव में संपन्न हुआ।
सभी कंपटीशन में स्कूल के लगभग सौ बच्चों ने हिस्सा लिया।इन बच्चों ने विभिन्न कलाकृतियों की आकर्षक दीया रंगोली और पेटिंग बनायी। इस दौरान बच्चों को प्रदूषण मुक्त और भेदभाव बुलाकर दीपावली उत्सव मनाने का संदेश भी दिया गया और दीपावली की महत्ता पर चर्चा की गयी।

डा. नम्रता आनंद ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए बताया कि दीपावली पर्व के मौके पर मिट्टी के दीये की रोशनी से ही घर रोशन होता है। अमावस्या की अंधेरी रात में दीये की जगमगाती रोशनी से चारों तरफ उजियारा छा जाता है। अंधेरे को चीरते इन खूबसूरत दीयों के बगैर दीपावली का त्योहार अधूरा सा है। उन्होंने बताया कि ‘रंगोली’ शब्द संस्कृत शब्द ‘रंगावल्ली’ से बना है और यह दो शब्दों से मिलकर बना है, ‘रंग’ जिसका अर्थ है ‘रंग’ और ‘अवल्ली’ जिसका अर्थ है ‘रंगीन लताएं’ या ‘रंगों की पंक्ति’। और यह रंगों के माध्यम से कला की रचनात्मक अभिव्यक्ति का प्रतीक है। रंगोली को शुभ शगुन भी माना जाता है। रंगोली बनाने से सकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होती है। देवी-देवताओं के स्वागत के लिए खासकर मां लक्ष्मी को घर में आगमन के लिए रंगोली मुख्य द्वार में बनाना शुभ माना जाता है।यदि रंगोली घर के मुख्य द्वार पर नहीं सजायी गयी तो घर की सुंदरता अधूरी सी लगती है।

इसे भी पढ़ें –जीकेसी दीपोत्सव पर ग्लोवल अध्यक्ष राजीव रंजन ने सबके लिए मांगी समृद्धि
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण नंदन प्रसाद ने कहा,कि दीयों से न सिर्फ दीवाली रोशन होती है बल्कि उनकी रोशनी से मन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दीये जलाने की परंपरा आज भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में उत्साह व उल्लास का संचार करती है। इस तरह की प्रतियोगिता करने का उद्देश्य अपने कार्य में कुशलता लाने के लिये प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने सभी बच्चों को आर्शीवाद दिया।

इसे भी पढ़ें-दीपावली सामग्रियों का वितरण किया संस्था खिलखिलाहट ने

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्वेता रानी, संगीता कुमारी, पद्मावती कुमारी, मंजू देवी, आभा कुमारी शर्मा, नीलम शर्मा, राजेश कुमार उर्मिला कुमारी मौजूद थी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *