राज्यव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 5 अगस्त को पंच-सरपंच संघ द्वारा आयोजित होने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन की समीक्षा बैठक संघ जिला कार्या...
बिहार

पंच-सरपंच संघ देंगे राज्यव्यापी धरना, करेंगे प्रदर्शन

हाजीपुर, संवाददाता। राज्यव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 5 अगस्त को पंच-सरपंच संघ द्वारा आयोजित होने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन की समीक्षा बैठक संघ जिला कार्यालय सामाचक चांदी हाजीपुर में जिलाध्यक्ष ई. प्रेम कुमार की अध्यक्षता एवं जिला मुख्य प्रवक्ता दिलीप पासवान सरपंच के सफल संचालन में संपन्न हुई। समीक्षात्मक बैठक में बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, प्रदेश उपाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार निषाद, महासचिव राजेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव नागेश्वर प्रसाद यादव, प्रदेश सचिव पंकज गुप्ता, प. उपाध्यक्ष रीता देवी कार्यसमिति सदस्य मोहम्मद अनवर हुसैन, महासचिव अरुण कुमार सिंह, सचिव भूषण राय विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा विचार व्यक्त की।

  साथ ही कहा कि लोकतांत्रिक पद्धति से 5 अगस्त को एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर 11 सूत्री मांगों के समर्थन में होगा। ग्रामकचहरी के पंच-सरपंच सरपंचों को सर्व सुविधा संपन्न बनाने हेतु मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी वैशाली के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को प्रेषित या कराया जाएगा। महाधरना प्रदर्शन में सभी 16 प्रखंडों के 15 सौ से अधिक ग्राम कचहरी प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Read also-जीकेसी और सारथी फाउंडेशन के सावन मिलन समारोह में थिरके महिलाओं के पांव

  प्रदेश अध्यक्ष निराला ने बताया कि आगामी 5 अगस्त को बिहार के सभी 38 जिला मुख्यालयों पर पंच परमेश्वर का एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन पुरजोर तरीके से होगा। ग्राम कचहरी प्रतिनिधि अब चुप नहीं बैठेंगे। आए दिन हमारे प्रतिनिधियों की हत्या हो रही है। बिहार के पंच सरपंच किसी पार्टी, नेता, जाति, धर्म, दल के गुलाम नहीं हैं, ना ही उनके टिकट और कृपा पर चुनाव जीत के आते हैं। जो हम सबों का ग्राम कचहरी हित में बात और काम करेगा वही हम लोगों का साथी माना जाएगा।

watch it also—  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

  बैठक में सरपंच संघ के राकेश पासवान,प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, रूणा देवी, जागेश्वर राय, राजेंद्र राय, रणजीत सिंह, सुनील पासवान, मनोरमा देवी, श्याम भगत, दिनेश पासवान, विनय कुमार सिंह, कुमकुम शर्मा, अरुण कुमार,जयलता देवी इत्यादि दर्जनों प्रतिनिधि उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप सरपंच ने किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.