पटना के बेली रोड स्थित विश्वेशवरैया भवन में आग लगने से आज अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि आग अहले सुबह ही विश्वेश्वरैया भवन की छठी....
बिहार

विश्वेशवरैया भवन में आग लगने से अफरातफरी

पटना, संवाददाता। पटना के बेली रोड स्थित विश्वेशवरैया भवन में आग लगने से आज अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि आग अहले सुबह ही विश्वेश्वरैया भवन की छठी मंजिल में लगी थी। सुबह 7.30 बजे तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। पुनाइटक स्थित इस भवन के आस पास रहने वाले लोगों ने बताया कि कुछ देर तक तो गहरे काले धुएं के कारण आसपास धुप अंधेरा छा गया था।

 भवन के पीछे रह रहे लोगों ने बताया कि आग जबतक दमकल की गाड़ियां पहुंची तबतक तो काफी कुछ आग की लपटों में खाक हो चुका था। हालाकि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां विश्वेश्वरैया भवन के पीछे के हिस्से में पहुंच गई थी लेकिन मजबूत चारदिवारी होने के कारण वह अंदर नहीं जा सकी। फिर जल्दी जल्दी जेसीबी की गाडियों के बुलाया गया और चारदिवारी तोड़ी गई तब जाकर दमकल की गाड़िया अंदर परिसर में प्रवेश कर पाई। इसके पहले से ही बाहर से पानी की बौछारें फेंक कर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलते ही कई थाना की पुलिस भी पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है। लेकिन किसी साजिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

Read also- संतूर के साधक और संस्कृति के संत थे पंडित शिवकुमार शर्मा
विश्वेशवरैया भवन में आग लगने से अभी नुकसान का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका। खबर लिखे जाने धुएं निकल ही रहे हैं और बीच बीच में आग की लपटें भी दिखाई पड़ रही है। हालाकि दमकल कर्मी बड़े ही शिद्दत से आग बुझाने में जुटे हैं। दूसरी तरफ अंदेशा यह भी है कि कई महत्वपूर्ण विभाग होने के कारण यह अग्नि कांड घोटालेबाजों की साजिश भी हो सकती है।

Get Corona update here

 इस संवंध में अभी अधिकारिक तौर पर कोई भी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। इलाके की बिजली पूरी तरह से तत्काल काट दी गई है ताकि जेसीबी और अग्निशमन की गाड़ियों को कोई परेशानी न हो। हालाकि इससे आसपास के लोंगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। सुबह सुबह लोगों को पानी की कुछ ज्यादा ही जरूरत पड़ती है, लेकिन बिजली के अभाव में न्हें पानी नहीं मिल पा रहा है।  

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.