पटना, संवाददाता।बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए एनएमसीएच को राज्य सरकार ने कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है। एनएमसीएच की व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार को जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Pappu Yadav अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक विनोद कुमार सिंह से मुलाकात की।
Read also: Corona ने रोकी दिल्ली की रफ़्तार, एक सप्ताह का लगा Lockdown
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि एनएमसीएच को सरकार ने कोरोना अस्पताल तो घोषित कर दिया है लेकिन इलाज के लिए अस्पताल को कुछ भी नहीं दिया है। अस्पताल की ओर से डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और रेमडेसिविर दवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार से मांग की गई है लेकिन अब तक यहां कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
आगे उन्होंने कहा कि ऐसी खराब व्यवस्था में यह सवाल उठता है कि क्या सिर्फ कोरोना अस्पताल घोषित करने से कोरोना खत्म हो जायेगा? राज्य सरकार अस्पताल द्वारा की गई मांगों को पूरा करने में अक्षम है।
Pappu Yadav ने कहा कि एनएमसीएच अस्पताल में एक पर्चा चिपका दिया गया है कि रजिस्ट्रेशन बंद है और बेड उपलब्ध नहीं है। ये हाल है बिहार के कोविड अस्पताल का। यह सब स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नतीजा है।