जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव युवा पर्वतारोही सविता महतो को महत्वपूर्ण माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए ₹100000 की सहायत...
बिहार

पर्वतारोही सविता महतो को पप्पू यादव ने दी एक लाख की सहायता

पटन,संवाददाता। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव युवा पर्वतारोही सविता महतो को महत्वपूर्ण माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए ₹100000 की सहायता राशि प्रदान की। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार खिलाड़ियों के प्रति संवेदनहीन है। जाप सबिता महतों के सपने को पूरा करने के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी। पप्पू यादव ने बिहार वासियों से सविता महतो की सहायता के लिए हरसम्भव सहयोग करने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में अपार सम्भावनाएं हैं, अगर इन्हें उचित मंच मिले तो दुनिया में प्रदेश का नाम रौशन करेंगे।

Read also-सदन में गाली गलौज होना दुर्भाग्यपूर्णः पप्पू यादव

पर्वतारोही सविता महतो इस सहायता राशि बहुत ही प्रसन्न दिखीं। मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मैं कन्याकुमारी से लेकर माउंट एवरेस्ट तक की सफर करूं। मैं गरीब घर की लड़की हूं , लेकिन मैंने हार नहीं मानी है। मैं कोशिश करती ही रहूंगी । मैंने अपने सपने को पूरा करने के लिए  डिप्टी सीएम से मुलाकात करनी चाहिए, लेकिन उनसे मुलाकात संभव नहीं हो पाई। मैं बिहार वासियों से अपने सपने को पूरा करने के लिए सहयोग की अपील करती हूं। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा और राजू दानवीर मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.