पटन,संवाददाता। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव युवा पर्वतारोही सविता महतो को महत्वपूर्ण माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए ₹100000 की सहायता राशि प्रदान की। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार खिलाड़ियों के प्रति संवेदनहीन है। जाप सबिता महतों के सपने को पूरा करने के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी। पप्पू यादव ने बिहार वासियों से सविता महतो की सहायता के लिए हरसम्भव सहयोग करने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में अपार सम्भावनाएं हैं, अगर इन्हें उचित मंच मिले तो दुनिया में प्रदेश का नाम रौशन करेंगे।
Read also-सदन में गाली गलौज होना दुर्भाग्यपूर्णः पप्पू यादव
पर्वतारोही सविता महतो इस सहायता राशि बहुत ही प्रसन्न दिखीं। मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मैं कन्याकुमारी से लेकर माउंट एवरेस्ट तक की सफर करूं। मैं गरीब घर की लड़की हूं , लेकिन मैंने हार नहीं मानी है। मैं कोशिश करती ही रहूंगी । मैंने अपने सपने को पूरा करने के लिए डिप्टी सीएम से मुलाकात करनी चाहिए, लेकिन उनसे मुलाकात संभव नहीं हो पाई। मैं बिहार वासियों से अपने सपने को पूरा करने के लिए सहयोग की अपील करती हूं। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा और राजू दानवीर मौजूद थे।