मुजफ्फरपुर, संवाददाता। मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के नाम पर आँख निकाले जाने की घटना से प्रभावित मरीजों से आज हमने मुलाकात की। मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद पता चला कि आई हॉस्पिटल में तकरीबन 26 लोगों की आंख खराब कर दिया गया है। ये बातें जाप अध्यभ पप्पू यादव ने प्रेस को जारी एक बयान में दी।
प्रेस को जानकारी देते हुए उन्होंने यह बताया कि हमने सभी पीड़ितों से मुलाकात की है। इस दौरान हमने एक पीड़ित को दवाई के लिए आर्थिक मदद भी की। हम लगातार ऐसे फर्जी नर्सिंग होम और भ्रष्ट अस्पतालों के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चुप नहीं बैठने वाले हैं, आगे भी हम ऐसे भ्रष्ट अस्पतालों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
इसे भी पढ़ें- राजनीति तंत्र की कुम्भकर्णी निद्रा को तोड़ने में सहयोगी बनें : रागिनी रंजन
इस मामले को लेकर हमने सिविल सर्जन से भी वार्ता की है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि जिनकी-जिनकी आंखें खराब हुई हैं उनको दो लाख का मुआवजा मिले। इस मामले में जो भी डॉक्टर संलिप्त हैं उन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मरीज तो आए थे यहां इलाज कराने, लेकिन उल्टे उनकी आंखें ही चली गईं।