Didi Ji
बिहार

परिवर्तन मीडिया सम्मान समारोह आयोजित, Didi Ji फ़ाउंडेशन ने 51 पत्रकारों को किया सम्मानित

पटना। पटना से सटे कुरथौल में Didi Ji फ़ाउंसेशन द्वारा परिवर्तन मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेविका स्व.फुलझरी देवी की पुण्य तिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम की ख़ासियत ये रही कि शिक्षकों का मिलन, अभिनंदन, विदाई व उनका सम्मान भी इस अवसर पर किया गया । कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए Didi Ji फ़ाउंडेशन की इकाई संस्कारशाला के बच्चों द्वारा मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।

मौक़े पर अपने सम्बोधन में दीदीजी फ़ाउंडेशन की संस्थापिका डा.नम्रता आनंद ने कहा कि पत्रकार और शिक्षक दोनों ही बुद्धिजीवी वर्ग से आते हैं । इन दोनों के पास बुद्धि और कलम जैसा हथियार होता है,जिससे ये ज्ञान का प्रकाश तो फैलाते ही हैं।साथ ही समाज में सकारात्मक बदलाव भी लाते हैं। इसलिए इस एक कार्यक्रम में Didi Ji फ़ाउंडेशन ने शिक्षक और पत्रकारों को एक साथ सम्मानित करने की पहल की है।
गंगा, गंडक के जल स्तर में वृद्धि होने से घरों में घुसा पानी

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मौक़े पर बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौधिकी मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि आज का कार्यक्रम मां को समर्पित है। आज के युवाओं के लिए यह प्रेरणादायक है । जदयू प्रवक्ता और जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि शिक्षक समाज के मज़बूत स्तम्भ हैं तो पत्रकार चौथा स्तंभ। दोनों का सम्मान पूरे समाज का सम्मान है । अन्य आगत अतिथियों ने भी पत्रकार और शिक्षक की सामाजिक भूमिका पर अपने अपने विचार रखे । सम्मानित होने वाले पत्रकारों में पटना से मुकेश महान, प्रेम कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंहा, प्रमोद दत्ता, डा. ध्रुव कुमार, प्रभात वर्मा, मोहन कुमार, सुधीर मधुकर, नील कमल,आरती कुमारी,नीरव समदर्शी, औरंगाबाद से कमल किशोर, बिहारशरीफ़ से रवि रंजन, मधुबनी से श्यामा नंद मिश्र, समस्तिपुर से अमित कुमार वर्मा, मुज़फ़्फ़रपुर से राम नरेश ठाकुर सहित कुल 51 पत्रकार शामिल थे।
Get latest updates on Corona

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जला कर किया। संस्कारशाला के बाल कलाकारों ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना फिर स्वागत गान प्रस्तुत किया।इसके बाद पत्रकारों को सम्मानित किया गया।साथ में कजरी जैसी कला प्रस्तुति देकर बच्चे दर्शकों का मन मोहते रहे ।पत्रकारों के सम्मान के साथ कई शिक्षकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया एक बजे दिन से शुरू हुआ यह कार्यक्रम शाम 7 बजे तक चला। पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव भी कार्यक्रम में पहुँचे ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.