पर्यावरण लेडी के नाम जानी जाने वाली डा. नम्रता आनंद आज फिर अपने स्कूल राजकीय मध्य विद्यालय, सिपारा में पौधरोपण किया। साथ ही वर्ग आठवीं के ...
बिहार

पर्यावरण लेडी ने किया पर्यावरण सेवा दल का गठन, स्कूल में हुआ पौधरोपण

पटना, मुकेश महान। पर्यावरण लेडी के नाम जानी जाने वाली डा. नम्रता आनंद आज फिर अपने स्कूल राजकीय मध्य विद्यालय, सिपारा में पौधरोपण किया। साथ ही वर्ग आठवीं के कुछ वैसे बच्चों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा, जिन्हें पर्यावरण में रूचि है।  

 दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद  का मानना है कि सिर्फ पर्यावरण दिवस पर कुछ पेड़-पौधे लगा कर या लगवा कर सिर्फ औपचारिकताएं ही पूरी की जा सकती है। अगर सच में हमें पर्यावरण बचाना है बचाए रखना है तो हमें सालो भर पौधरोपण करते रहना होगा। और मैं ऐसा ही करती भी हूं।

समाज सेविका नम्रता आनंद कहती हैं इस मौसम में पौधा रोपण मुश्किल भरा होता है, उसे बचाना और जिंदा रखना थोड़ा कठिन होता है लेकिन असंभव नहीं। लेकिन इस मौसम में लगाए गए पौधों को बचा लेने की जो खुशी होती वो जबर्दस्त होती है। लगता है जैसे कोई बड़ी प्रतियोगिता में हमने बाजी मार ली है ।

 फुलवारी प्रखंड स्थित इस स्कूल में लगातार प्राचार्य कृष्णनंदन प्रसाद की अनुमती और सहयोग से नम्रता पौधरोपण का कार्यक्रम चलाती रही हैं। अब तो स्कूल के बच्चे भी उन्हें पर्यावरण दीदी कहकर पुकारने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें –सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र और कचहरी सचिवों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

 आज नम्रता आनंद ने आठवीं के कुछ बच्चों को लेकर पर्यावरण सेवा दल का गठन किया है। इसमें बच्चों की रूचि देखी गई और उनकी सहमती ली गई है।  इस पर्यावरण सेवा दलके गठन से बच्चों में बहुत ही उत्साह देखा गया। वो कहती हैं कि बच्चों के ऐसे दल पूरे बिहार में बनने चाहिए । इससे आने वाले समय में पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिकों की संख्या बढ़ेगी। फिर पर्यावरण के खतरे कम हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वावधान में बैठक

 पर्यावरण लेडी नम्रता आनंद द्वारा गठित पर्यावरण सेवा दल में शामिल बच्चों में खुशी, राखी, भारती, मुन्नी,रिमझिम,चांदी,मोहित,नवीन आयुष पॉल,समीर, रजनीश ,सुमित राजा आदि शामिल थे।