Pataliputra Covid Center
बिहार

Pataliputra Covid Center में ऑक्सीजन, दवा और वेंटिलेटर तीनों नहीं हैं : पप्पू यादव

  • निजी अस्पतालों में इलाज तय सरकारी दर से हो : पप्पू यादव*

पटना, संवाददाता। बिहार में कोरोना बेकाबू हो चुका हैं। बिहार सरकार के द्वारा पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स परिसर में निर्मित Pataliputra Covid Center की स्थिति दयनीय हैं। यंहा ऑक्सीजन, रेमेडिसिवर दवा और वेंटिलेटर तीनों नहीं हैं। मरीज अपना ऑक्सीजन सिलिडर खुद लेकर आ रहे हैं। बिहार सरकार जैसे तैसे इस अस्पताल को चला रही हैं। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी( लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पाटलिपुत्रा खेल परिसर स्थित Pataliputra Covid Center के निरीक्षण के बाद कही।

उन्होंने कहा कि राज्य में एक भी अस्पताल ऐसा नहीं है, जिसमें दवा, इंजेक्शन, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस या बिस्तर पर्याप्त मात्रा में हो।

Also Read: गव्य विशेषज्ञ Yamuna Chaudhari की पुण्य तिथि मनाई गई

पप्पू यादव ने कहा कि निजी अस्पताल सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कोरोना मरीजों से लाखों रुपये वसूल रहे हैं। निजी अस्पताल सरकारी रेट को अपने गेट पर लगाए। अभी अस्पताल मरीजों से निर्धारित रेट से पांच गुना अधिक राशि वसूल रहे हैं।।ज्यादातर अस्पतालों में भर्ती होने के समय ही दो लाख रुपये जमा करा लिए जा रहे हैं। चार दिन के इलाज में चार से साढ़े चार लाख रुपये लग रहे हैं।सरकार को कोरोना मरीजों की सहायता के लिए एक टॉल फ्री नम्बर जारी करना चाहिए।अस्पताल अगर सरकारी रेट से अधिक पैसों की डिमांड करे तो मरीज अपनी शिकायत दर्ज करा सकें।

Get latest updates on Corona

पप्पू यादव ने कहा कि पटना के मार्केट में कई नकली दवाइयां बिक रही हैं। बिहार सरकार को नकली दवाओं पर प्रतिबंध लगानी चाहिए। नकली दवा के कारोबार में संलिप्त लोगों पर सरकार सख्त कार्यवाई करे। जाप सुप्रीमों ने कहा कि बिहार में ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबजारी चल रही हैं। निजी अस्पताल वाले ऑक्सीजन के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.