Patna Police
बिहार

17 सालों से फरार चल रहे कुख्यात को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Police ने आईजी के निर्देशन में की बड़ी कारवाई, Patna Police की बड़ी सफलता

फतुहा। मामला दीदारगंज का है जहां 17 वर्षों से फरार चल रहे बमबाजी एवं दर्जनों मामले में नामजद कुख्यात बिफन गोप को गिरफ्तार करने में पटना पुलिस को सफलता मिली है। बताते चलें कि मारुफगंज मंडी में नामजद अभियुक्त कारोबारियों के बीच धौंस दिखाकर रंगदारी मांगता था, जिससे उनके बीच दहशत का माहौल बन गया था। दुकानदारों के मना करने पर उसने बम भी पटक दिया था, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए थे। वही कुल 3 लोगों की इलाज के दरम्यान मौत भी हो गई थी। दहशतगर्द दुकानदारों ने पटना के आईजी संजय सिंह से अपने जान-माल की सुरक्षा के लिए आवेदन देकर गुहार लगाई थी, जिसपर आईजी ने कारवाई के लिए पटना के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र को निर्देशित किया.
रांची हाईकोर्ट से सजा ये मौत और पटना हाईकोर्ट से मिली उम्र कैद जानें कौन है राहुल?

त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना ग्रामीण एसपी ने एक टीम का गठन किया जिसमें फतुहा के एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी, थानाध्यक्ष फतुहा, थानाध्यक्ष दीदारगंज, थानाध्यक्ष नदी एवं अन्य कई पदाधिकारी शामिल रहे। टीम ने कारवाई करते हुए कुख्यात को दीदारगंज से धर दबोचा।

इस संबंध में पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि एसडीपीओ फतुहा, थानाध्यक्ष नदी, थानाध्यक्ष फतुहा एवं थानाध्यक्ष दीदारगंज ने काफी बढ़िया कार्य किया है। फरार वारंट कांड संख्या : 124/04 का ही अभियुक्त था, जिसकी तलाश पुलिस को कई दिनों से थी और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए उससे पूछताछ जारी है एवं जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.