Rural SP
बिहार

ऑटो में छुपाकर लाई जा रही भारी मात्रा में शराब को किया जब्त, 13 गिरफ्तार

Rural SP के निर्देश पर पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

फतुहा। बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब माफिया काफी सक्रिय है। इसका ताजा उदाहरण नदी थाना क्षेत्र के जेठुली इलाके में देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 3 बजे गश्ती के दरम्यान गुप्त सूचना मिली की एक ऑटो में भारी मात्रा में शराब लाद कर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पटना Rural SP ने नदी थानाध्यक्ष को कारवाई का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेठुली के पास से ऑटो से ढोये जा रहे भारी मात्रा में शराब को जब्त कर लिया।

Read Also: खुसरूपुर में टीकाकारण को लेकर उमड़ी भीड़

पुलिस ने कुल 1296 लीटर देशी एवं विदेशी शराब को जब्त किया है जिसमें 693 लीटर 58 कार्टून विदेशी शराब एवं 600 लीटर देशी शराब शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही एक ऑटो को भी जब्त किया गया है।

इस संबंध में पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि जो भी लोग इस धंधे में संलिप्त है, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा एवं शराब के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.