Patna Smart City
बिहार

Patna Smart City Mission: यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए बनेंगे 10 आईपीटी स्टैंड

  • अगस्त तक पूरी होगी परियोजना

पटना,संवाददाता। शहरी यातायात को बेहतर बनाने के उद्येश्य से Patna Smart City लिमिटेड द्वारा 9 स्थानों पर इंटरमीडियेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट (आईपीटी) स्टैंड निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। Patna Smart City Mission के अंतर्गत कुल 10 स्थलों पर आईपीटी स्टैंड अगस्त माह तक तैयार कर लिए जाएंगे।

  • क्या हैं आईपीटी स्टैंड?

ऑटो, रिक्शा, ई-रिक्शा, वैन, मिनी बस, सिटी बस आदि मध्यवर्ती सार्वजनिक परिवहन (आईपीटी) की श्रेणी में आते हैं। शहर के एक हिस्से को दूसरे हिस्से से जोड़ने वाले अथवा शहर के एक हिस्से को परिवहन के मुख्य साधन जैसे रेलवे, बस, जहाज, हवाई जहाज, मेट्रो आदि से जोड़ने वाले वाहन मध्यवर्ती सार्वजनिक परिवहन (आईपीटी) कहे जाते हैं।

Read Also: दो अलग अलग प्रतिनिधिमंडल मिले सांसद और मंत्री Ravi Shankar Prasad से

पटना शहर के विस्तार के साथ साथ बीते वर्षों में रिक्शा, ऑटो आदि की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अक्सर इन वाहन के चालकों द्वारा सड़क पर यत्र-तत्र वाहन रोक कर यात्रियों को सवार किया जाता है एवं उतारा जाता है। इस तरह सड़क पर यातायात व्यवस्था बाधित होती है एवं दुर्घटना की स्थिति भी बनी रहती है।

अत: इन वाहनों के लिए सड़क पर एक तय स्थान सुनिश्चित करना हितकर होता है। इसी उद्देश्य से Patna Smart City लिमिटेड द्वारा पूर्व निर्धारित “एबीडी” में कुल 10 स्थलों पर आईपीटी स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है।

Get latest updates on Corona

  • इन स्थलों पर मिलेगी आईपीटी स्टैंड की सुविधा

1. जीपीओ गोलंबर (आर-ब्लाक ब्रिज के नीचे)

2. चिरैयाटांड ब्रिज (पिलर संख्या 43 के पास)

3. बिहार इंटरमीडियेट काउंसिल-1

4. बिहार इंटरमीडियेट काउंसिल-2

5. तारामंडल

6. गार्डिनर अस्पताल (वीरचंड रोड पर)

7. बांस घाट

8. डीएम आवास (पीर अली पार्क के पास)

9. गांधी मैदान गेट संख्या 5

10. जमाल रोड (पिलर संख्या 22 के पास)

  • परियोजना से शहरवासियों को होंगी सुविधाएं

आईपीटी स्टैंड निर्माण कार्य पूर्ण होते ही ऑटो-रिक्शा चालकों द्वारा यहां-वहां वाहन रोक कर सवारी बैठाने-उतारने की हरकत पर लगाम लगेगा। जिन सड़कों पर आईपीटी स्टैंड होंगे, कम से कम उन सड़कों पर चलने वाले राहगीरों को सहूलियत होगी। साथ ही अन्य वाहनों का भी सुगम परिचालन सुनिश्चित होगा। परियोजना पूर्ण होने पर ऑटो, ई-रिक्शा, सिटी बस आदि का इंतजार करते वक्त आम जन को शेड एवं बैठने की सुविधा भी मिलेगी।

Patna Smart City Mission अंतर्गत बन रहे आईपीटी स्टैंड पर स्टेनलेस स्टील के डस्टबिन, सार्वजनिक बस के आवागमन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु विशेष डिसप्ले बोर्ड, विज्ञापन के लिए एलईडी स्क्रीन आदि होंगे। साथ ही भविष्य में वाई-फाई एवं सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठान का भी प्रावधान होगा।

उक्त परियोजना को मेसर्स सर्वेश्वर कुमार ओझा द्वारा करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण किया जा रहा है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.