पटना थियेटर : महिला एवं बाल सेवा मंच रंगमंडल की ओर से पटना के कालिदास रंगालय में डॉ प्रमोद कुमार सिंह लिखित एवं कृष्णा शर्मा ऊर्फ शालीमार एवं
बिहार

पटना थियेटर : कालिदास रंगालय के मंच पर दिखा नाटक “ जो लौट नहीं सकते ”

पटना थियेटर : पटना, संवाददाता। महिला एवं बाल सेवा मंच रंगमंडल की ओर से पटना के कालिदास रंगालय में डॉ प्रमोद कुमार सिंह लिखित एवं कृष्णा शर्मा ऊर्फ शालीमार एवं कुमार मानव निर्देशित नाटक जो लौट नहीं सकते का मंचन किया गया।

नाटक के केंद्र में एक युवक किसन है,  जो किशोरावस्था में पिता कि मृत्यु के पश्चात अपने जीविका के लिए एक ठेकेदार के साथ मजदूरी करने आता है। ठेकेदार की मृत्यु के बाद वहीं लंबे समय तक रहकर काम करता है। लेकिन गांव के नाम के सिवा उसे कुछ भी याद नहीं। एक दिन उसे अपने घर जाने के बारे में विचार आता है लेकिन सिर्फ गांव के नाम पर वह नहीं पहुंच पाता है। इस दौरान भीड़ भाड़ वाले शहर में उसकी कोई मदद नहीं करता सब लोग अपनी जिंदगी में ही व्यस्त और परेशान हैं। बीमारू राज्यों के अनेकों किशोर जो अपनी और अपने परिवार की जीविका के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन कर जाते है उसमे से अनेक की कहानियां किसन से मिलती जुलती है।

यह नाटक आम लोगों में यह संदेश देता है कि मानवता को आधार मानकर ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए जो अपने घर परिवार से दूर हो गए हैं।

इसे भी पढ़े- विरासत बचाओ, नमन यात्रा के बाद शुरू होगा रालोजद का सदस्यता अभियान

पटना थियेटर :  नाटक में भाग लेने वाले कलाकार थे सरबिन्द कुमार, मंतोष कुमार अर्चना कुमारी, विजय कुमार चौधरी,  राजू कुमार, भुनेश्वर कुमार, बलराम कुमार,एवं हिमांशु कुमार।

इसे भी पढ़ें- खादी बोर्ड में पद्मश्री सुभद्रा देवी को किया गया सम्मानित

 प्रकाश परिकल्पना ब्रह्मानन्द पांडेय, एवं संगीत संयोजन मानसी और मयंक का था। रूप सज्जा माया कुमारी एवं मंच परिकल्पना बलराम कुमार का था।

Read also- राकेश एवं पत्नी कामिनी ने अपनी शादी की वर्षगांठ पर रक्तदान किया

 इस अवसर पर संस्था महिला एवं बाल सेवा मंच द्वारा लेखक ब्रह्मानन्द पांडेय को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर अतिथि कला सांस्कृतिक पुरुष व पत्रकार विश्वमोहन चौधरी”सन्त” के हाथो सम्मानित किया गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.