डा. ध्रुव कुमार
बिहार

पटना विवि पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन 19 दिसंबर को, डॉ ध्रुव बने कार्यकारी महासचिव

डॉ ध्रुव बने कार्यकारी महासचिव। पटना,संवाददाता। पटना विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन इस वर्ष 19 दिसंबर (रविवार) को आयोजित होगाI इस अवसर पर एक आकर्षक स्मारिका का भी प्रकाशन होगा।

पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी की उपस्थिति में मंगलवार की शाम पूर्ववर्ती छात्र संघ कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गयाI सम्मेलन को सफल बनाने के लिए स्मारिका समिति सहित अन्य उप समितियों का गठन किया जाएगाI साथ ही सम्मेलन में अधिक से अधिक पूर्ववर्ती छात्र शामिल हो सकें,  इसके लिए फेसबुक अन्य सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर में फैले पटना विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों से संपर्क किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- https://xposenow.com/politics/india-will-become-vishwa-guru-again-under-the-leadership-of-pm-sanjay-mayukh-13729-2021-08-31/

पूर्व कुलपति व पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष प्रो एलएन राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक में महासचिव स्व. कृतेश्वर प्रसाद की जगह संयुक्त सचिव डॉ. ध्रुव कुमार को कार्यकारी महासचिव बनाया गया। डा. ध्रुव कुमार के कार्यकारी महासचिव बनाए जाने पर विवि के पूर्ववर्ती छात्रों में खुशी और उत्साह बढ़ गया है।

Get latest updates on Corona

संरक्षक पूर्व कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने पूर्ववर्ती छात्र संघ के विस्तार के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने और इस कार्य में विभिन्न सेक्टर में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्रों से सहयोग लेने पर बल दियाI  बैठक में डॉ विधु रानी सहाय सिंह, परीक्षा नियंत्रक आरके मंडल, डॉ वीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.