पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के क्रम में 24 अक्टूबर (रविवार) को लंका कछुआरापंचायत में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को वोट डालने की होड़ लगी हुई थी। पंच, सरपंच, मुखिया, बार्ड सदस्य, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए यहां मतदान हो रहा था।
लंका कछुआरा के जैवर मतदान केन्द्र के बूथ नम्बर-100 (ख) पर पीठासीन पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि समय पर यहां मतदान शुरू हो गया था और मतदाताओं ने पंक्तिवद्ध होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर शांतिपूर्ण मतदान किया है।
Read also- पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बन गए हैं लालू यादव :पप्पू यादव
मतदान केन्द्र पर मतदान करने आये मतदाताओं में बीरेन्द्र कुमार सिन्हा, धीरेन्द्र कुमार सिन्हा, रूबी सिन्हा, शालनी प्रिया, नीलम सिन्हा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, आभा सिन्हा, प्रेम कुमार, कुमारी ऋचा, पूजा रानी ने बताया 6-6 पदों के लिए मतदान करने के कारण ग्रामीणों को मतदान करने में कठिनाई हो रही थी, लेकिन मतदानकर्मियों की सूझबूझ और सहयोग से मतदाता कुशलतापूर्वक और शांतिपूर्ण मतदान कर सके।
संगम दैनिक समाचार पत्र के रिपोर्टर आभा सिन्हा ने बताया कि उनका मतदान केन्द्र इसी बूथ पर है और उन्हें मतदान करने में किसी तरह की कोई कठिनाई नही हुई। एक अन्य युवा मतदाता इजीनियर प्रशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि कई बुजुर्गों को दो-दो आदमी सहारा देकर मतदान कराने लाए थे उन्हें यहाँ के ग्रामीण और मतदानकर्मी की सहयोग से जल्दी जल्दी बोट दिलवाकर वापस भेज दिया गया है।