flood
बिहार

बाढ़ (flood) की चिंता से सहमें हैं लोग, रोसड़ा-हसनपुर बांध पर चलना कठिन, प्रशासन निश्चिंत

रोसड़ा,आलोक आशीष।बिहार में मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दिया है लेकिन समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के दर्जनों गांवों के लोग संभावित जलप्लावन के भय से अभी से ही सहमे हैं।एसडीएफ टीम ने वरीय पत्रकार आलोक आशीष के साथ क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पाया कि कुंडल दूधपुरा, देवधा, पटसा, वसतपुर, काले से लेकर हसनपुर तक का तटबंध, क्षणिक वर्षा के बाद ही भंग हो सकता है, क्योंकि मुख्य बांध के किनारे बड़े बड़े खड्डे हो गये हैं, जिन्हें अबतक नहीं भरा जा सका है ।फुलहारा और दुधपुरा के गोपाल जी मिश्र ने बताया कि गत बाढ़ (flood) के बाद से अबतक इस बाध पर मरम्मती के नाम पर केवल खाना पूर्ति की गई है जो अब हादसे को निमंत्रण दे रहा है।

Read Also: वागीशा झा का विवाह गीत ‘Chutki Bhar Sindoor’ को मिला 1 मिलियन व्यूज

बसतपुर वासी संजय चौधरी, सुनील चौधरी और अन्य ग्रमीण ने कहा कि हसनपुर की ओर जाना कठिन है क्योंकि सड़क बदहाल है।पटसा गांव के प्रफुल्ल कुमार मिश्र को इसबात का मलाल है कि विधानसभा चुनाव जीत कर गये विधायक अब सुधि भी लेने नहीं आते। उन्होंने बांध के दोनों ओर बड़े गढ्ढों को दिखलाते हुए कहा कि आम लोग फिर संभावित बाढ़ (flood) को लेकर चिंतित हैं।

Get latest updates on Corona

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.