अरवल,देवेंद्र कुमार। शनिवार को सदर प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य संघ सह लोकतंत्र रक्षा अभियान समिति जिला कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों द्वारा एक दिवसीय उपवास (one day fasting) रखा गया।
Read Also: JAP कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक उपवास
उपवास की अध्यक्षता असलम मंसूरी ने किया।एक दिवसीय उपवास (one day fasting) कार्यक्रम में वार्ड सदस्यों और पंच सदस्यों के नियमित वेतन पंद्रह हजार रुपये, मासिक भत्ता एक हजार यात्रा भत्ता आठ सौ एवं वार्ड सदस्यो पंच सदस्यों के लिए आजीवन पेंशन दस हजार रुपये की माँग की गई।साथ ही मुखियाओं की दबंगई एवं मनमानी पर रोक लगाने, अरवल जिले के वार्ड सदस्यो,पंच सदस्यों के 20-21 के मासिक भत्ता शीघ्र वितरण करवाने, वार्ड सदस्यो,पंच सदस्यों को संपूर्ण अधिकार देने, पंचायत विकास योजनाओं की स्वीकृति में मनमानी करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। इसके साथ ही कई अन्य माँगों को लेकर उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
उपवास कार्यक्रम में कलकारी जिला अध्यक्ष राम आश्रय दास, सूरज कुमार, विक्रम राजवंशी, उपेंद्र कुमार, राहुल कुमार,जोगेंद्र कुमार के अलावा अन्य पंच वार्ड सदस्य शामिल थे।