आरा गार्डन रेज़िडेंसेज में प्लास्टिक रहित वातावरण के थीम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। सोसायटी के बच्चों और महिलाओं ने प्लास्टिक के...
बिहार

प्लास्टिक रहित वातावरण को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

-नुक्कड़ नाटक के बहाने मोबाइल से होने वाले खतरों के प्रति बच्चों ने किया जागरूक

दानापुर,संवाददाता।आरा गार्डन रेज़िडेंसेज में प्लास्टिक रहित वातावरण के थीम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। सोसायटी के बच्चों और महिलाओं ने प्लास्टिक के इस्तेमाल से होनेवाले हानिकारक बीमारियों से लोगों को अवगत कराया। साथ ही साथ सभी सोसायटी के निवासियों और वहां काम करने वाले सभी सपोर्ट स्टाफ को जूट का थैला वितरित किया। Read also- शिव अवतार : भगवान नृसिंह के क्रोध को शांत करने के लिए शिव ने लिया शरभ अवतार

इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर सोसायटी के सचिव डॉ. दयानिधि ने झंडोत्तोलन कर अपने संबोधन में सोसायटी के सात सूत्रीय विकास का फार्मूला बताया। अपने संबोधन में उन्होंने सफ़ाई, सुरक्षा, सुविधाएँ, सौंदर्यीकरण, स्पष्ट पारदर्शिता, सांस्कृतिक प्रोत्साहन और सद्भाव के सात सूत्रीय फार्मूला द्वारा सोसायटी के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आप सब का साथ मिला तो हम इन सात सूत्रीय कार्यक्रम पर जरूर अमल कर पाएंगे। अपनी सोसाइटी को प्लास्टिक रहित वातावरण वातावरण उपलब्ध करा पाएंगे।

Read also-शिव अवतार: भक्तों की इच्छा पूर्ति के लिए ही सातवां शिव अवतार था गृहपति अवतार

इस अवसर पर उन्होंने समय से पहले मेंटेनेंस पे करने वाले लोगों को पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन सोसायटी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस नाटक में मोबाइल की लत से होने वाले खतरों और नुकसान से अवगत कराया गया।

इसे भी पढ़ें- द्वादश ज्योतिर्लिंग: जानें कहां अवस्थित हैं ज्योतिर्लिंग और क्या हैं इसके महत्व

इस अवसर पर सोसायटी के 200 से ज़्यादा लोग उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के ही बच्चे आयुष कुमार, अनमोल सिन्हा और प्रज्ञा कुमारी द्वारा किया गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *