पटना, संवाददाता। पटना एम्स परिसर में विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के अवसर पर ,बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी विभाग, एम्स, पटना द्वारा दो दिवसीय,कटे होंठ और तालू पर एक ऑपरेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें ऑपरेशन थियेटर में कटे तालु के 2 और कटे होंठ के 4 मामलों का ऑपरेशन किया गया।
अपने उद्घाटन सम्बोधन में एम्स, पटना के निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने “क्लेफ्ट केयर” पर एक जन जागरूकता वीडियो जारी किया, जो ऐसे बच्चों के माता-पिता के बीच विभिन्न शंकाओं और गलतफहमी को स्पष्ट करता है।
Read also-खगौल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील प्रत्येक रविवार को देंगे निःशुल्क सेवा
डॉ. जीके पाल ने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी के रोगियों में विकृति से पीड़ित रोगियों में फिजियोथेरेपी और योग की बहुत लाभकारी भूमिका होती है। निदेशक पूरे विभाग और बिरादरी को अपनी शुभकामनाएं देते हैं। बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीना सिंह ने कहा कि भारत में कटे होंठ और तालु के मामलों का एक बड़ा बैकलॉग है और इस स्थिति के समय पर उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। विभाग के सहायक प्रो. डॉ. अंसारुल हक ने एम्स पटना में इलाज किए गए कुछ चुनौतीपूर्ण मामलों के बारे में चर्चा की और डॉ. सरसीज शर्मा ने उपलब्ध सेवाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
कार्यक्रम में शहर के प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉ पीके वर्मा, डॉ बीके शर्मा और डॉ. अशोक सिंह ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रभारी डीन डॉ बिन्दे कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीएम सिंह, प्रभारी डीडीए डॉ. साधना शर्मा, एफए मोहन कुमार आदि भी उपस्थित थे।