Go Green campaign
बिहार

दीदी जी फाउंडेशन और राष्ट्रीय जन सहयोग पार्टी ने एक मंच पर किया पौधारोपण

पटना,संवाददाता। जीकेसी के Go Green campaign एवं जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए समाज सेविका शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद के साथ राष्ट्रीय जन सहयोग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने Go Green campaign पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम दीदीजी फ़ाउंडेशन के बैनर तले गौरीचक गांव में आयोजित किया गया।

Read also: श्रुति इंस्टीच्यूट ऑफ परफार्मिग आर्ट ने किया सात दिवसीय कथक कार्यशाला ऋदम शुरू

मौक़े पर फ़ाउंडेशन की ओर से नम्रता आनंद ने कहा कि इस कोरोनाकाल में में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए अब धीरे-धीरे एक-एक करके सारी संस्थाएं, पार्टियां और समाज के सभी लोग जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है। निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि अगर हर व्यक्ति हरियाली के प्रति जागरूक हो जाए, तो सच में कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो रही धरती मां फिर से हरा-भरा हो जाएगी।

मौक़े पर राष्ट्रीय जन सहयोग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवाशीष गौतम ने कहा कि बक्सवाहा जंगल ना काटा जाए इसके लिए चल रहे आंदोलन में पूरे भारत के पर्यावरणविद का साथ देने के लिए डॉ नम्रता आनंद ने जो पहल की है, वह सराहनीय है। इस पहल में राष्ट्रीय जन सहयोग पार्टी दीदीजी फ़ाउंडेशन के साथ है।इतना ही नहीं देवाशीष मंडल जी दीदी जी फाउंडेशन के गतिविधियों से प्रभावित होते हुए कहा कि हम सब दीदी जी फाउंडेशन और उसके भावी प्रोजेक्ट वृद्धाश्रम के साथ हैं और हर संभव मदद करेंगे ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.