Plantation in Purnia District School campus
बिहार

पूर्णियां जिला स्कूल किया गया परिसर में पौधारोपण

(Plantation in Purnia District School campus) यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, जिला इकाई पूर्णियां द्वारा बिहार स्टेट ब्रांच कमिटी के सदस्यों के साथ मिल कर स्थानीय जिला स्कूल परिसर में , दो दर्जन फलदार वृक्ष एवं एक दर्जन फूल के पौधे लगाए गए. इसकी जानकारी देते हुए पूर्णियां जिला ईकाई के चेयरमैन सिद्धार्थ प्रताप ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से स्टेट काउंसिल की मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ लिया . इस में स्टेट ब्रांच के चुनाव में शामिल हुए राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा नियुक्त प्रेक्षक छत्तीसगढ़ के राज्य सचिव के सुब्रमण्यम ने भागलपुर यूनिट द्वारा लाई गई जर्दालू आम के पौधे लगाए और पूर्णिया यूनिट की तारीफ करते हुए कहा किअगली पीढ़ी के लिए जीवन को सुखमय और स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण को बचाना जरूरी है .

Read Also: पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी के लिये जीकेसी प्रतिबद्ध

प्राकृतिक संरचना और पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन के मूल स्रोत है : मोहन कुमार

(Plantation in Purnia District School campus) एसोसिएशन के नवनिर्वाचित राज्य अध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि प्राकृतिक संरचना ही प्राकृतिक आपदाओं से निपटने का मूल स्रोत है, इसलिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है. इस के आलावा नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर, सरत सालारपुरिया ,राज्य के चेयरमैन केन भरत एवं राज्य सचिव बिहार ए के बोस,राष्ट्रीय काउंसिल के सदस्य गुरु चरण सिंह, राष्ट्रीय पर्यावरण कमेटी के सदस्य अनिल राज, भोजपुर यूनिट सचिव विष्णु शंकर, आम्रपाली यूनिट की चेयर पर्सन संतोष भारत और सचिव प्रियंका कुमारी, जिला स्कूल के प्राचार्य दिवाकांत, स्काउट और गाइड अधिकारी दिवाकर कुमार पूर्णिया यूनिट के सचिव प्रियेश रंजन कोषाध्यक्ष, अशोक तिवारी, संगठन सचिव सुमित प्रकाश, उपाध्यक्ष एम एच रहमान आदि के आलावा रतन कुमार मिश्र ने भी पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया है.

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.